Sanjay Dutt Instagram Post: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपने पिता और हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर सुनील दत्त (Sunil Dutt) की बर्थ एनिवर्सरी पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने अपनी और सुनील दत्त की की कुछ थ्रोबैक तस्वीरों की झलक फैंस को दिखाई है. जिसपर अब एक्टर के फैंस बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं.


संजय दत्त ने शेयर की पिता के साथ थ्रोबैक तस्वीरें


संजय दत्त ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ''मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और आपको बहुत याद भी करता हूं पापा...जन्मदिन की शुभकामनाएं! आई लव यू पापा" वहीं संजय की इस तस्वीर पर उनकी बेटी त्रिशाला ने भी कमेंट किया और लिखा - "हैप्पी बर्थडे दादाजी..". इन तस्वीरों में संजय ने सुनील दत्त के साथ अपने बचपन की झलक भी दिखाई है.



पिता को प्रेरणा मानते थे संजय दत्त


संजय दत्त का अपने पिता से बहुत ही गहरा बॉन्ड शेयर करते थे. एक बार आईएएनएस के साथ दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने पिता के बारे में खुलकर बात की थी और कहा था कि, "आज मैं जिस भी मुकाम पर हूं वो सिर्फ और सिर्फ अपने पिता की वजह से हूं..वो मेरे लिए प्रेरणा हैं. उनके जाने के बाद ऐसा कोई दिन नहीं होता जब मैं उन्हें याद नहीं करता. "


रेडियो जॉकी से सुनील दत्त ने शुरू किया था करियर


बता दें कि सुनील दत्त का जन्म 6 जून 1929 को हुआ था. जिन्होंने फिल्मों से पहले 'रेडियो सीलोन' में रेडियो जॉकी के तौर पर काम किया था. इसके बाद उन्होंने फिल्म 'रेलवे प्लेटफॉर्म' के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. वहीं फिल्मों में अपना नाम कमाने के बाद उन्होंने खूबसूरत अदाकारा नरगिस से शादी की थी. दोनों के तीन बच्चे संजय दत्त, नम्रता दत्त और प्रिया दत्त हैं.


यह भी पढ़ें-


Sanjay Dutt Famous Role: कभी मुन्ना तो कभी रघु...बॉलीवुड का वो ‘खलनायक’ जिसने हर किरदार में जीता फैंस का दिल