Sanjay Dutt Join Hera Pheri 3: हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी की बात की जाए तो उसमें हेरा फेरी का नाम टॉप पर शामिल होगा. हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) को लेकर बीते समय से लगातार कोई न कोई अपडेट सामने आ रहे हैं. इस बीच अब 'हेरा फेरी 3' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके चलते ये कन्फर्म हुआ है कि बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार संजय दत्त भी 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा हैं. एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने ये खुलासा किया कि वह 'हेरा फेरी 3' की टीम के साथ जुड़कर खुश हैं. 


'हेरा फेरी 3'  में दिखेंगे संजय दत्त


हाल ही में मुंबई में एक स्टोर लॉन्च कार्यक्रम के दौरान संजय दत्त मौजूद रहे. इस दौरान संजय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के तमाम सवालों का जवाब दिया. इस बीच संजय दत्त ने ये बताया है कि वह हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बन रही मोस्ट अवेटेड फिल्म 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा हैं. मूवीज टॉकीज के बातचीत करते हुए संजय ने बताया है कि- हां मैं फिल्म कर रहा हूं.


पूरी टीम के साथ शूटिंग करना मेरे लिए बेहद रोमांचक होगा. यह एक शानदार फ्रेंचाइजी है और इसके साथ जुड़कर मैं काफी खुश और एक्साइटेड हूं. फिरोज नाडियाडवाला और मेरा रिश्ता काफी गहरा और पुराना है. इसके साथ ही अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी अन्ना, परेश रावल के साथ मिलकर बहुत अच्छा लगा. मालूम हो कि फेमस फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला हेरा फेरी 3 के निर्माता हैं. 


शुरू हो गई 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग


अभी कुछ दिन पहले 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) के प्रोमो के लिए शूटिंग स्टार्ट हो गई है. इस दौरान फिल्म की स्टार कास्ट अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की सेट के दौरान की तस्वीर भी सामने आई हैं. ऐसे में अब संजय दत्त (Sanjay Dutt) का 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा बनने से फैंस को नई सौगात मिली है. फैंस 'हेरा फेरी 3' का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें- Holi 2023: इस बार बॉलीवुड में जबरदस्त होगी होली की धूम, पार्टियों में टिकट से होगी फैंस की एंट्री, मुंबई पुलिस ने जारी किया अलर्ट