एक्टर संजय दत्त अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनकी एक फैन ने तो उनके नाम 72 करोड़ की प्रॉपर्टी कर दी थी. संजय दत्त ने खुद इस बारे में बात की.
संजय दत्त की फैन ने किया था कुछ ऐसा
कर्ली टेल्स से बातचीत में संजय दत्त ने बताया कि 2018 में उनकी फैन निशा पाटिल बहुत बीमार थी और उनका निधन हो गया था. निधन से पहले निशा अपन सारी 72 करोड़ की प्रॉपर्टी संजय के नाम कर गई थी. निशा मुंबई की रहने वाली थीं और वो 62 साल की थीं. उन्होंने अपनी बैंक को कहा था कि उनके निधन के बाद सारी प्रपॉर्टी संजय दत्त को दे दी जाए.
संजय दत्त ने बताया कि उन्होंने वो सारी प्रॉपर्टी उनकी फैमिली को वापस कर दी थी. संजय के इस जेस्चर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.
संजय दत्त के करियर की बात करें तो उन्होंने 1981 में फिल्म रॉकी से डेब्यू किया था. संजय दत्त ने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया. वो नाम, साजन, खलनायक, मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहे मुन्नाभाई जैसी फिल्में की हैं. इस साल संजय दत्त को भूतनी और हाउसफुल 5 जैसी फिल्मों में देखा गया.
संजय दत्त की अपकमिंग फिल्मेंअब संजय दत्त के हाथ में कई सारे प्रोजेक्ट हैं. संजय दत्त को तेलुगू फिल्म अखंडा 2 में देखा जाएगा. इस फिल्म में बालाकृष्णा भी नजर आएंगे. फिल्म 25 सितंबर को रिलीज होगी.
इसके अलावा वो फिल्म धुरंधर में नजर आएंगे. इस फिल्म को आदित्य धर ने बनाया है. फिल्म में रणवीर सिंह, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और सारा अर्जुन जैसे स्टार्स नजर आएंगे. फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी. वो फिल्म द राजा साहब में भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- Border 2 New Entry: सनी देओल की बॉर्डर 2 में नई एंट्री, ये न्यूकमर फिल्म में मचाएंगी तहलका