Sanjay Dutt Biggest Flop Movie: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इंडस्ट्री के सफल एक्टर हैं. साल 1981 में संजय ने फिल्म रॉकी से अपने करियर की शरुआत की थी जो सुपरहिट रही. इसके बाद संजय ने ढेरों ऐसी फिल्में दी हैं जिसे लोग आज भी पसंद करते हैं. लेकिन उनमें कुछ ऐसी भी फिल्में हैं जो देखना तो दूर कई लोग उसका नाम ही पहली बार सुन रहे होंगे. उनमें से एक फिल्म 'सरहद पार' भी है जो साल 2006 में आई थी और ये संजय दत्त के करियर की महाफ्लॉप फिल्म साबित हुई.


संजय दत्त की कई फिल्में आज भी लोगों के दिलों में बसी है लेकिन जिस फिल्म की बात हम करने जा रहे हैं उसका रिकॉर्ड हैरान करने वाला है. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा है, चलिए आपको देते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल.


संजय दत्त की महाफ्लॉप फिल्में


साल 2006 में आई फिल्म सरहद के पार का निर्देशन रमन कुमार ने किया था और ये बॉलीवुड की सबसे फ्लॉप फिल्मों में शुमार है. इस फिल्म में संजय दत्त लीड एक्टर के तौर पर नजर आए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म सरहद पार का बजट 13 करोड़ रुपये के आस-पास है. जबकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस इंडिया पर 67 लाख का नेट का कलेक्शन किया था. 




रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 96 लाख रुपये का कलेक्शन किया था. इसी के साथ ये फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे फ्लॉप फिल्मों में शामिल हो गई थी. बताया जाता है कि इस फिल्म के राइट्स किसी चैनल ने भी नहीं खरीदे थे क्योंकि इस फिल्म को रिस्पॉन्स अच्छा नहीं मिला था.


संजय दत्त की हिट और फ्लॉप फिल्में


80's और 90's में संजय दत्त की ढेरों फिल्में आईं जिनमें से कई हिट तो कुछ फ्लॉप रहीं. हिट फिल्मों के बारे में तो लगभग सभी लोग जानते हैं लेकिन यहां आपको उनकी कुछ फ्लॉप फिल्मों के बारे में बताते हैं. संजय ने अपने करियर में 'पुलिसगिरी', 'गुमराह', 'लक', 'भूमि', 'शमशेरा', 'जंग', 'खूबसूरत', 'पानीपत', 'पिता', 'जय विक्रांत', 'मुसाफिर' और 'चल मेरे भाई' है.


वहीं संजय दत्त की हिट फिल्मों में 'मुन्ना भाई एमबीबीएस', 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'खलनायक', 'केजीएफ 2', 'लियो', 'वास्तव', 'अग्निपथ', 'डबल धमाल', 'साजन', 'नाम', 'पीके', 'सड़क', 'आंदोलन', 'कुरुक्षेत्र', 'दुश्मन', 'हसीना मान जाएगी' जैसी फिल्में लिस्टेड हैं.


यह भी पढ़ें: फिरोज खान की वो फिल्म जिसका ऑफर सलमान-आमिर-शाहरुख सभी ने ठुकराया, जब आई तो बॉक्स ऑफिस पर मच गया बवाल