Akshay Kumar Films: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के दिन आजकल कुछ खास नहीं चल रहे हैं. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही हैं. उनकी पिछली फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं. जिस वजह से फैंस को भी टेंशन होने लगी है उन्हें कब अक्षय की एक बढ़िया फिल्म देखने को मिलेगी. जहां एक तरफ उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं वहीं दूसरी तरफ अक्षय को एक और झटका लग गया है. उनकी फिल्म वेलकम टू जंगल और हाउसफुल 5 से दो बड़े स्टार्स ने दूरी बना ली है. अक्षय ने बीते साल ही अपनी दोनों फिल्मों की अनाउंसमेंट की थी और अब इसे संजय दत्त और अनिल कपूर ने छोड़ दिया है.


अक्षय कुमार की वेलकम की फ्रेंचाइजी वेलकम टू जंगल की अनाउंसमेंट एक्टर ने बीते साल की थी. फिल्म की स्टारकास्ट बहुत बड़ी भी है. स्टारकास्ट के साथ एक टीजर भी अक्षय ने शेयर किया था. इस फिल्म को संजय दत्त ने अब छोड़ दिया है. वहीं हाउसफुल 5 से अनिल कपूर ने किनारा कर लिया है. 


शूटिंग शुरू कर चुके थे संजय दत्त
संजय दत्त वेलकम टू जंगल में नजर आने वाले थे. उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी. अक्षय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बताया था कि उन्होंने संजय दत्त के साथ शूटिंग शुरू कर दी है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक डेट का इश्यू होने की वजह से संजय दत्त ने ये फिल्म छोड़ी है. उन्होंने फिल्म छोड़ने से पहले अक्षय को सारी बातें बता दी थीं जिसके बाद उन्होंने इससे किनारा कर लिया. अनप्लान्ड शूट और स्क्रिप्ट में बहुत सारे बदलाव की वजह से भी संजय दत्त ने फिल्म छोड़ी है.




कम फीस की वजह से अनिल कपूर ने छोड़ी
अक्षय कुमार ने हाउसफुल फ्रेंचाइजी सुपरहिट रही है. अब वो हाउसफुल 5 लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में अनिल कपूर खास रोल करने वाले थे लेकिन काम के मुताबिक फीस ना मिलने की वजह से उन्होंने इसे छोड़ दिया. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक अनिल कपूर को उनके हिसाब से उतनी फीस नहीं मिल रही थी जितनी मिलनी चाहिए. हालांकि अभी तक ये क्लियर नहीं है उन्होंने फिल्म के लिए कितनी फीस मांगी थी.


ये भी पढ़ें: Srikanth Box Office Collection Day 12: वीकडेज में फिर घटी ‘श्रीकांत’ की कमाई, 12वें दिन इतना किया कलेक्शन