Sangeeta Bijlani Viral Video: 1980 में मिस इंडिया का खिताब जीत चुकीं संगीता बिजलानी अपनी बेहतरीन एक्टिंग और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने 1987 में आदित्य पंचोली का साथ फिल्म कातिल से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. वो 63 साल की उम्र में भी अपने कातिलाना अंदाज से फैंस को दीवाना बनाए रखती हैं. अब हाल ही में संगीता बिजलानी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक्ट्रेस हॉट डीप नेक गाउन पहने लिवा मिस दिवा 2023 इवेंट का हिस्सा बनी नजर आ रही हैं. संगीता इस दौरान काफी गॉर्जियस लग रही हैं. जिसे देख फैंस खुद को इस वीडियो पर कमेंट करने से नहीं रोक पा रहे.


डीवा बन इवेंट का हिस्सा बनीं संगीता बिजलानी
हाल ही में संगीता बिजलानी ने लिवा मिस दिवा 2023 इवेंट में शिरकत की और अपने शानदार लुक से सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने डीप नेकलाइन ड्रेस पहनी थी, जिसपर काफी अट्रैक्टिव वर्क किया गया था. उन्होंने अपने लुक को डायमंड डैंगलर्स और अंगूठियों से कंप्लीट किया. इसके अलावा, उन्होंने लाइट मेकअप का ऑप्शन चुना था. इस दौरान संगीता ने अपने बालों को खुला रखा था जिसमें वो काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं.






यूजर्स को आई सलमान खान की याद
संगीता बिजलानी का इस इवेंट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग संगीता के बोटॉक्स करवाने की बात कहते नजर आ रहे हैं तो कुछ को सलमान खान की याद आ रही है. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, 'बोटॉक्स 1978 में आ गया था'. वहीं एक अन्य ने लिखा, 'सलमान खान ने एक बड़ा चांस मिस कर दिया'. वहीं कई लोग संगीता के इस लुक की तारीफें भी कर रहे हैं.








यह भी पढ़ें: Neeraj Chopra की विश्व एथलिट चैंपियनशिप में जीत पर खुशी से झूमा बॉलीवुड, Kareena-Sahid समेत इन सेलेब्स ने यूं दी बधाई