Sandeep Reddy Vanga Trolled: संदीप रेड्डी वांगा इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. संदीप अपनी फिल्म स्पिरिट को लकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में प्रभास लीड रोल में नजर आने वाले हैं. प्रभास के साथ फिल्म में दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आने वाली थीं मगर संदीप ने दीपिका को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. दीपिका की डिमांड के चलते उन्हें स्पिरिट से संदीप ने बाहर कर दिया है. दीपिका के बाहर निकलने के बाद संदीप ने उनपर फिल्म की डिटेल्स शेयर करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद दीपिका के फैंस ने संदीप को ट्रोल कर दिया है.

संदीप रेड्डी वांगा ने दीपिका का नाम लिए बिना उनपर तंज कसा था. उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट को देखकर दीपिका के फैंस भड़क गए हैं. खूब कमेंट्स वायरल हो रहे हैं.

दीपिका ने फैंस ने किया ट्रोलसंदीप के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा-लेकिन आपने उस व्यक्ति का ज़िक्र क्यों नहीं किया? क्या आप डरे हुए अल्फा पुरुष हैं? दूसरे ने लिखा-रोइए मत सर. एक ने लिखा- पब्लिक को अच्छी मूवी चाहिए. बाकी चीजें मैटर नहीं करती है. इतना टाइम किसके पास है. एक ने लिखा- तुमने गलत औरत से पंगा ले लिया. दीपिका किसी से नहीं डरती हैं. 

संदीप ने ये किया था पोस्टसंदीप ने लिखा था- 'जब मैं एक्टर को स्टोरी नैरेट करता हूं तो मैं उस पर 100 परसेंट विश्वास रखता हूं. हमारे बीच में एक नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट होता है लेकिन ये सब करके तुमने बता दिया कि तुम किस तरह के इंसान हो... अपने से छोटे एक्टर को नीचा दिखाना और मेरी स्टोरी बाहर करना. क्या ये तुम्हारा फेमिनिज्म इसके लिए हैं.  फिल्ममेकर के तौर पर मैंने मेरी क्राफ्ट पर सालों मेहनत की है. मेरे लिए फिल्ममेकिंग सबकुछ है. तुम्हें समझ नहीं आएगा. तुम्हें पता नहीं है. ऐसा करो...अगली बार पूरी कहानी बोलना...क्योंकि मुझे जरा भी फर्क नहीं पड़ता. गंदी पीआर गेम्स. मुझे वो कहावत बहुत पसंद है. खुंदक में बिल्ली खंबा नोचे. 

ये भी पढ़ें: Housefull 5 Trailer Out: कॉमेडी से हाउसफुल है अक्षय कुमार की फिल्म, मर्डर मिस्ट्री का भी लगेगा तड़का