Samrat Prithviraj Online Leak: फिल्म का ऑनलाइन लीक होना आम बात है. फिल्म रिलीज होते ही कई सोशल साइट्स पर लीक कर दी जाती है, जो फिल्मों की कमाई पर असर डालती है. बॉलीवुड की चर्चित फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (Samrat Prithviraj) का भी यही हाल है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) स्टारर फिल्म ‘सम्राट पृथ्वी’ की रिलीज को अभी एक दिन भी नहीं हुए थे कि, ये फिल्म भी कई साइट्स भी लीक कर दी गई है.


रिलीज के चंद घंटों बाद लीक हुई सम्राट पृथ्वीराज


दिल्ली के बादशाह पृथ्वीराज चौहान (Prithviraj Chauhan) पर बनी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (Samrat Prithviraj) चार सालों में बनकर तैयार हुई और आखिरकार 3 जून 2022 को रिलीज की गई, लेकिन रिलीज के कुछ घंटों में ही ये ऑनलाइन लीक हो गई. Tamilrockers, Telegram और Movierulz समेत कई ऑनलाइन साइट्स पर ये फिल्म एचडी में उपलब्ध है.


ऑनलाइन पायरेसी बनी फिल्म निर्माताओं के लिए सिर दर्द


फिल्मों को सोशल साइट्स पर लीक किये जाने को ‘ऑनलाइन पायरेसी’ (Online piracy) कहा जाता है. वर्तमान समय में फिल्म इंडस्ट्री के लिए ऑनलाइन पायरेसी एक सिर दर्द बन गया. एक फिल्म करोड़ों की लागत से बनती है, ऐसे में इसका लीक होना फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में काफी फर्क डालता है.


ये फिल्में भी हो चुकी हैं लीक


ऑनलाइन फिल्म के लीक होने के मामले पिछले कई सालों से सामने आ रहे हैं. ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से पहले हाल ही में रिलीज हुई फिल्में ‘भूल भुलैया 2’, ‘धाकड़’, ‘जयेशभाई जोरदार’, ‘सरकारू वारी पाटा’, ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ जैसी फिल्में भी ऑनलाइन लीक कर दी गई थीं.


यह भी पढ़ें


Samrat Prithviraj Review: अक्षय कुमार ने जीता फिर फैंस का दिल, मानुषी छिल्लर का डेब्यू शानदार


Manushi Chhillar on Age Gap: अक्षय कुमार से 29 साल छोटी हैं मानुषी छिल्लर, कहा- उम्र नहीं किरदार है अधिक अहम..