Samrat Prithviraj: साहसी राजा पृथ्वीराज चौहान (Prithviraj Chauhan) पर बनी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (Samrat Prithviraj) इन दिनों चर्चाओं में हैं. इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग में गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे नेता और सेलिब्रिटीज पहुंचे थे. हालांकि, लगता है कि, बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की इस एतिहासिक फिल्म से बाहरी देश खुश नहीं है.


दरअसल, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की फिल्म पृथ्वीराज चौहान और बेरहम आक्रमणकारी मुहम्मद की कहानी पर आधारित है. फिल्म में पृथ्वीराज, मुहम्मद से देश की रक्षा करेंगे. ‘बॉलीवुड हंगामा’ की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को कुवैत और ओमान से बैन कर दिया गया है. साथ ही कतर ने भी इसकी रिलीज को होल्ड पर रख दिया है.


विदेशी क्षेत्रों में काम करने वाले एक वरिष्ठ ट्रेड सूत्र ने पोर्टल को इस बात की पुष्टि की है और कहा है, “लोगों को ये फिल्म देखनी चाहिए, जो इतिहास पर आधारित है और निष्पक्ष दृष्टिकोण से प्रामाणिक है. हालांकि, इन देशों (ओमान, कुवैत और कतर) में रहने वाले भारतीय इस फिल्म को नहीं देख पाएंगे और यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है. इस तरह की फिल्म साल में एक बार आती है, जिसे देखकर उसका आनंद लेना और जश्न मनाना चाहिए. लोग इस समय भारतीयों को नकारने की कोशिश कर रहे हैं. बेहतर भावना प्रबल होनी चाहिए.”


चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित ‘सम्राट पृथ्वीराज’ 3 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इस फिल्म में अक्षय के अपॉजिट मानुषी छिल्लर नजर आएंगी. मानुषी 2017 की ‘मिस वर्ल्ड’ रह चुकी हैं और इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.


यह भी पढ़ें


Aashram season 3 Release: 3 जून को रिलीज़ होने जा रहा है आश्रम का तीसरा पार्ट, जाने कहां देख सकते हैं?