Samantha Ruth Prabhu Lashes Out: साउथ की क्वीन सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं. नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और सामंथा अलग हो चुके हैं. सामंथा और नागा के अलग होने के खबर जानने के बाद फैंस चौंक गए थे. दोनों अब अलग हो चुके हैं और अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं. नागा चैतन्य एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बने हैं. रिपोर्ट्स की माने तो वह एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला (Shobita Dhulipala) को डेट कर रहे हैं. नागा के डेटिंग की खबरें सामने आते ही एक्टर के फैंस सामंथा पर भड़क पड़े हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि ये सारी स्टोरी उनकी पीआर टीम प्लांट कर रही है. सामंथा पर गुस्सा करने वालों पर एक्ट्रेस ने खरी-खोटी सुनाई है.


नागा चैतन्य और शोभिता के डेट करने की खबर सोमवार को सामने आई थी. रिपोर्ट्स की माने तो दोनों इस समय साथ में समय बिता रहे हैं. इतना ही नहीं शोभिता को एक्टर के घर स्पॉट भी किया गया. सामंथा ने अलग होने के बाद नागा का नाम अब शोभिता से जुड़ा है. नागा के फैंस ने सामंथा की पीआर टीम पर आरोप लगा दिया है.






ट्रोल्स पर भड़कीं सामंथा
सामंथा ने उन्हें खरी-खोटी सुनाने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया है. उन्होंने ट्वीट करके लोगों का मुंह बंद करवा दिया है. सामंथा ने ट्वीट किया- लड़कियों को लेकर अफवाह हो तो- वह सच हो सकती है. लड़कों को लेकर अफवाह हो तो- वह किसी लड़की ने प्लान किया है. प्लीज बड़े हो जाइए.  जिन लोगों की यहां बात हो रही है वह मूव ऑन कर चुके हैं और आप भी कीजिए. अपने काम पर और फैमिली पर ध्यान दीजिए. आगे बढ़िए.


बता दें सामंथा और नागा ने साल 2021 में अपनी शादी खत्म करने का फैसला लिया था. अलग होने की जानकारी देने से पहले ही दोनों के रिलेशनशिप में दरार की खबरें सामने आने लगी थीं. सामंथा और नागा अलग होने के बाद अपने प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रहे हैं. दोनों के पास इस समय कई फिल्में हैं जिनके शूट में बिजी हैं.


ये भी पढ़ें: Don 3 में अमिताभ बच्चन के साथ बनेगी शाहरुख खान की दमदार जोड़ी! इस फोटो के बाद चर्चा हुई तेज


Alia bhatt: हॉलीवुड प्रोजेक्ट की शूटिंग के बीच वक्त निकालकर रणबीर कपूर की फैमिली के साथ डिनर पर पहुंची आलिया भट्ट