Samantha On Char Dham Yatra: एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने बदरीनाथ धाम के दर्शन के साथ ही अपनी हिमालय यात्रा पूरी कर ली है. दरअसल एक्ट्रेस ने चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) के सभी चारों पौराणिक स्थानों पर दर्शन किए और बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन के साथ ही अपनी यात्रा का समापन किया. इस दौरान एक्ट्रेस लगातार अपनी इस धार्मिक यात्रा की अपडेट्स फैन्स के साथ शेयर करती रहीं. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक नोट लिखकर इस यात्रा को लेकर अपनी भावना जाहिर की है.


सामंथा ने पूरी की चार धाम य़ात्रा


सामंथा ने अपनी ट्रिप साथी शिल्पा रेड्डी (Shilpa Reddy) के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. जोकि बद्रीनाथ मंदिर की है. तस्वीर में दोनों ही एक चॉपर के पास खड़े होकर पोज दे रही हैं. अपनी इस स्प्रिचुअल जर्नी को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर नोट लिखते हुए कहा कि, एक शानदार यात्रा का समापन हुआ, चारधाम यात्रा, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ. मैं हिमालय को लेकर हमेशा से ही रोमांचित रही हूं. मैंने जब महाभारत पढ़ी थी तबसे ही मैं यहां आने का सपना देखती थी. ये धरती पर स्वर्ग है.



फैन्स के साथ शेयर किया अनुभव


सामंथा ने अपनी यात्रा के अनुभव को लेकर लिखा कि, सबकुछ वैसा ही था जैसा कि मैंने सोचा था. बेहद शांत और दैवीय. सच्चाई और मिथ के बीच का बेहद पेचीदा एहसास. हिमालय का मेरे दिल में हमेशा एक खास स्थान रहेगा. फैन्स सामंथा की इस पोस्ट पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. कुछ ही देर में इसपर हजारों लाइक्स आ चुके थे.



तलाक के बाद चार धाम यात्रा पर गईं सामंथा


इससे पहले भी सामंथा ने अपनी इस यात्रा को लेकर कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उन्होंने गंगा के किनारे भगवान शिव की विशाल प्रतिमा की तस्वीर फैन्स के साथ शेयर की थी. इसके अलावा उन्होंने कई प्रसिद्ध आश्रमों में भी जाकर अपनी यात्रा का अनुभव लिया. दरअसल सामंथा ने हाल ही में अपने पति नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से अलग होने का ऐलान किया था. जिसके बाद उन्होंने ऋषिकेश से अपनी इस धार्मिक और आध्यात्मिक यात्रा की शुरुआत की थी.


ये भी पढ़ें-


Mira Kapoor Short Dress: बिकिनी वाली वैकेशन के बाद शाहिद कपूर के साथ बेहद छोटी ड्रेस में लौटीं मीरा कपूर, हो रहे हैं खूब चर्चे


NCB पर आर्यन खान का आरोप- मुझे फंसाने के लिए एजेंसी कर रही है मेरे WhatsApp चैट का गलत इस्तेमाल