Vicky Kaushal Upcoming Film Sam Bahadur: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. एक्टर भी जमकर अपनी इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच विक्की ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक मजेदार खुलासा किया है.
विक्की को शादी के दो दिन बाद ही मिल गई थी कैटरीना से चेतावनीविक्की कौशल अपनी फिल्म सैम बहादुर के लिए पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया है कि उनकी शादी के टाइम पर वे सैम बहादुर की शूटिंग कर रहे थे. अपनी शादी के लिए उन्होंने फिल्म की शूटिंग से कुछ टाइम के लिए ब्रेक लिया था. लेकिन शादी के 2 दिन बाद ही उन्हें शूटिंग के लिए बुला लिया गया, जिसके बाद कैटरीना कैफ काफी गुस्सा हो गई थीं और एक्टर को चेतावनी तक दे डाली थी.
विक्की ने इंटरव्यू में कहा कि- मैंने फिल्म की आधी से ज्यादा शूटिंग अपनी शादी से पहले कर ली थी और फिर शादी के लिए शूट से छुट्टी लेली. लेकिन शादी के सिर्फ 2 दिन ही हुए थे और मुझे सेट पर आने के लिए कॉल आ गया. फिर मुझे कैटरीना से धमकी मिल गई थी अगर तुम्हें 2 दिन बाद ही सेट पर जाना था तो शादी रहने ही दो. इसके बाद मैंने उन्हें मना कर दिया था और मैं 5 दिन के बाद वापस शूट पर गया था.
फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर बेल्ड है फिल्म बता दें कि, फिल्म सैम बहादूर में विक्की कौशल भारत के पहले फील्ड मार्शल और सैन्य पराक्रमी सैम मानेकशॉ का किरदार निभा रहे हैं. ये फिल्म सैम मानेकशॉ पर ही बेस्ड ही. फिल्म में विक्की के अलावा सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख भी नजर आएंगी. ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में पति आदिल दुर्रानी संग वाइल्ड कार्ड एंट्री करेंगी राखी सावंत? एक्ट्रेस ने रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बताया सच खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆