Sam Bahadur Box Office Day 9: विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही है. मेघना गुलजार की इस फिल्म को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. वहीं 'सैम बहादुर' के साथ रिलीज हुई 'एनिमल' की धुआंधार कमाई को देख यही लग रहा था कि विक्की की मूवी रणबीर कपूर की फिल्म के सामने टिक नहीं पाएगी.
लेकिन अब ये गलत साबित होता हुआ नजर आ रहा है. 'एनिमल' की सुनामी के बीच 'सैम बहादुर' डट कर खड़ी है. जी हां, मेघना गुलजार की इस फिल्म को ऑडियंस मिल रहे हैं. तो चलिए जानते हैं 'सैम बहादुर' ने रिलीज के नौवें दिन कितने करोड़ रुपये की कमाई की है...
सैम बहादुर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 6.25 करोड़ से ओपनिंग की थी. इसी के साथ विक्की कौशल की फिल्म ने शुरुआती 8 दिनों में 42.30 रुपये का कारोबार किया. वहीं अब रिलीज के नौवें दिन की कमाई के आंकड़ें सामने आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'सैम बहादुर' ने रिलीज के नौवें दिन पर 6.75 करोड़ रुपये की कमाई की है.
- इसी के साथ 'सैम बहादुर' के नौ दिनों की कुल कमाई अब 49.05 करोड़ रुपये हो गई है.
वहीं नौवें दिन के आंकड़ों के समाने आने के बाद ये कहना गलत नहीं है कि फिल्म को वीकेंड का भरपूर फायदा मिला है.
ऐसे में अगर 'एनिमल' और सैम बहादुर को कंपेयर करें तो संदीप रेड्डी वांगी की फिल्म एक बिग बजट पैन इंडिया फिल्म है. यही वजह है कि सैम बहादुर को कम ऑडियंस और स्क्रीन्स मिल रहे हैं. वहीं एनिमल ने तो बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है. रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर इस मूवी ने अपनी ताबड़तोड़ कमाई से बॉक्स ऑफिस का पूरा सिस्टम हिला डाला है. संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म का अब तक का कलेक्शन 398.53 करोड़ रुपये हो चला है, जो 400 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने से चंद रुपये ही दूर है.
ये भी पढ़ें: