Sam Bahadur Box Office Collection Day 16: विक्की कौशल की 'सैम बहादुर बॉक्स ऑफिस पर लगातार टिकी हुई है. रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के सामने फिल्म ने हार ना मानने की ठान ली है. विक्की कौशल की मूवी ने भले ही 'एनिमल' की तरह ताबड़तोड़ कमाई नहीं की हो, लेकिन फिल्म को अच्छे कंटेंट का फायदा जरूर मिल रहा है. 


वीकेंड पर 'सैम बहादुर' ने लगाई लंबी छलांग
रिलीज के दो सप्ताह के बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है. सैम बहादुर' के साथ रिलीज हुई 'एनिमल' की धुआंधार कमाई को देख यही लग रहा था कि विक्की की मूवी रणबीर कपूर की फिल्म के सामने टिक नहीं पाएगी. लेकिन अब ये गलत साबित होता हुआ नजर आ रहा है. कछुए की चाल की तरह मेघना गुलजार की ये मूवी भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. '



16वें दिन की कमाई में आया गजब का उछाल
अच्छी कहानी और विक्की की दमदार एक्टिंग की वजह से इस फिल्म को ऑडियंस मिल रहे हैं. यही वजह है कि रिलीज के 16वें दिन पर फिल्म की कमाई में गजब का उछाल देखने को मिल रहा है. तो चलिए जानते हैं 'सैम बहादुर' ने तीसरे शनिवार को कितने करोड़ रुपये की कमाई की है..



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'सैम बहादुर' ने रिलीज के 16वें दिन पर 4.50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है.

  • इसी के साथ 'सैम बहादुर' की टोटल कमाई में भी बढ़ोत्तरी हुई है और अब तक का कुल कलेक्शन 71.35 करोड़ रुपये हो गया है. 


मेघना गुलजार की फिल्म 'सैम बहादुर' दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही है. भारतीय सेना के पहले फील्ड मार्शल रहे सैम मानेकशॉ की बायोपिक 'सैम बहादुर' में विक्की कौशल ने अपना पूरा दमखम दिखाया है. फिल्म में उनकी शानदार एक्टिंग ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि विक्की कौशल वाकई में इंडस्ट्री के मंजे हुए कलाकार है. 


ये भी पढ़ें: Animal Box Office Day 16: 500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई एनिमल! जानिए 16वें दिन कितना किया कलेक्शन?