भारत के बाद चीन में सिर चढ़कर बोल रहा 'बजरंगी भाईजान' का जादू, कमाए 100 करोड़ से ज्यादा
ABP News Bureau | 09 Mar 2018 07:43 PM (IST)
बॉलीवुड स्टार्स का जादू इन दिनों चीन में भी सिर चढ़कर बोल रहा है. आमिक खान के बाद आब सलमान खान बाद भी कामयाबी के नई परिभाषा लिख रहे हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार्स का जादू इन दिनों चीन में भी सिर चढ़कर बोल रहा है. आमिक खान के बाद आब सलमान खान बाद भी कामयाबी के नई परिभाषा लिख रहे हैं. सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' चीन ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने कुल 7 दिनों में 117 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. 'बजरंगी भाईजान' ने पहले दिन 2.2मिलियन डॉलर की कमाई की थी. फिल्म 2 मार्च को चीन में रिलीज की गई थी. आपको बता दें सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 320 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म बजरंगी भाईजान का निर्देशन कबीर खान ने किया था. फिल्म में सलमान खान के अलावा करीना कपूर खान, हर्षाली मल्होत्रा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम भूमिका में थे. इससे पहले आमिर खान की फिल्म 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने बॉक्स पर जमकर कमाई की थी. आमिर खान की फिल्म ''दंगल'' ने चीन बॉक्स ऑफिस पर करीब 1300 करोड़ की कमाई की थी. इस कमाई के बाद आमिर की फिल्म चीन के सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 20 की लिस्ट में शामिल हो गई थी.