Salman Khan will host of IIFA 2022: आईफा 2022 (IIFA 2022) को होस्ट करने जा रहे हैं और ये जिम्मेदारी मिलने से वो काफी खुश भी हैं. अगले साल आयोजित होने जा रहे इस ग्रैंड इवेंट का इंतजार हर साल बॉलीवुड के फैंस को बेसब्री से रहता है और इस इवेंट की काफी डिटेल सामने आ चुकी. इसे कौन होस्ट करेगा ये तो पता चल गया है कि लेकिन अगर आप नहीं जानते कि आईफा का इवेंट कब और कहां होने वाला है तो चलिए विस्तार से आपको इसकी जानकारी दे देते हैं. 

अबू धाबी में होगा आईफा 2022आपको बता दें कि आईफा 2022 का इवेंट 18-19 मार्च, 2022 को होने वाला है जो कि अबू धाबी में होगा. अबू धामी के एतिहाद एरिना में आयोजित होने वाले इस ग्रैंड फिल्मी सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने की ख्वाहिश हर किसी की होगी. क्योंकि इस इवेंट में लगता है सितारों का मेला. जब इसे होस्ट करने जा रहे हों सलमान खान तो फिर रोमांच और भी बढ़ जाता है. और इस बार कुछ ऐसा ही होने जा रहा है.

वहीं सलमान खान ने भी अबू धाबी में होने जा रहे आईफा इवेंट को लेकर काफी खुशी जाहिर की है. वो इसका हिस्सा बनकर काफी खुश हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार का सेलिब्रेशन और भी भव्य होन वाला है. जिसकी तैयारियां अभी से शुरु भी हो गई हैं. वैसे आपको बता दें कि फिल्मो के अलावा सलमान फिलहाल बिग बॉस 15 को होस्ट कर रहे हैं. वो कई सीजन से इस शो को होस्ट करते आ रहे हैं. और उन्हें इस भूमिका में काफी पसंद भी किया जाता है.    

ये भी पढ़ेंः मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ा और गले में मंगलसूत्र पहनकर Katrina Kaif ने किया अपनी शादी की अंगूठी को फ्लॉन्ट, देखें तस्वीरें