सुपरस्टार सलमान का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान भांजी आयत खान शर्मा पर प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो इतना प्यारा है कि बार-बार देखने के बाद भी फैंस का मन नहीं भर रहा है. वीडियो में सलमान खान आयत को प्यार कर रहे है और इस दौरान आयत के क्यूट रिएक्शन देखने लायक है.

सोशल मीडिया यूजर्स सलमान और आयत के इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को फैंस खूब शेयर कर रहे हैं. ऐसे में वीडियो को व्यूज़ भी हर सेकेंड काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने बीते साल दिसंबर में आयत को जन्म दिया था. सलमान खान इस दौरान खूब खुश नजर आए थे.

आपको बता दें कि सलमान खान बच्चों को बहुत प्यार करते हैं. दिलचस्प बात ये है कि आयत का जन्म भी सलमान खान के जन्मदिन पर ही हुआ था. आयत से पहले सलमान अपने भांजे आहिल के सआथ भी काफी मजेदार खेलते हुए वीडियो शेयर करते रहते थे.

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'राधे' की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह फिल्म ईद पर रिलीज होगी. फैन्स के इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में भारत' के बाद एक बार फिर से दिशा पटानी की जोड़ी उनके साथ दर्शकों को देखने को मिलेगी. फिल्म 'राधे' को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले सलमान खान की 'दबंग 3' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड