मुंबई: सलमान खान की अपमकिंग फिल्म ‘रेस 3’ के पहले गाने ‘हीरिये’ का टीज़र कल ही जारी किया गया और साथ ही इस बात की भी जानकारी दी गई कि एक दिन बाद यानि की आज फिल्म का गाना रिलीज कर दिया जाएगा. अब गाना तो अभी तक रिलीज नहीं हुआ है, लेकिन फिल्म के मुख्य अभिनेता सलमान खान ने एक ट्वीट जरूर किया है.
सलमान खान ने बीते रोज़ एक तस्वीर ट्वीट किया और साथ में लिखा, “बस मूड किया ट्वीट करने का. तो ये रहा मेरा ट्वीट.” सलमान ने जो तस्वीर ट्वीट की है उसमें वो किसी रेगिस्तान जैसी जगह पर नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि सलमान की इस तस्वीर को लोग उनकी फिल्म ‘हम दिल दे चुके’ की एक तस्वीर के साथ कंपेयर भी कर रहे हैं.
गौरतबल है कि तीन दिनों पहले ही ‘रेस 3’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया है. ट्रेलर में सलमान खान का जबरदस्त एक्शन सीन दिखाई दे रहा है. उनके एक्शन को देख फैंस काफी हैरान हैं. इसके अलावा फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर अब तक 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
यहां देखें गाने की टीज़र...
फिल्म में सलमान खान के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडीज़, साकिब सलीम और डेजी शाह जैसे कलाकार हैं. फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूज़ा ने किया है. 'रेस 3' 15 जून को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...