Salman Khan Threatened Co-Actress: सलमान खान जहां फिल्मों में रोमांटिक या एक्शन अवतार में दिखाई देते हैं, वहीं रियल लाइफ में वे काफी मजाकिया पर्सनैलिटी रखते हैं. लेकिन उनका गुस्सा भी ऐसा होता है जो किसी को डरा दे. ऐसा ही एक किस्सा हाल ही में उनकी एक को-एक्ट्रेस ने शेयर किया है. एक्ट्रेस ने बताया है कि कैसे एक सीन से पहले सलमान खान ने उन्हें धमकाया था.

सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' साल 2003 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में इंदिरा कृष्णन भी थीं. इन दिनों एक्ट्रेस नितेश तिवारी की 'रामायण' में कौशल्या का रोल निभाने को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे में हाल ही में उन्होंने 'तेरे नाम' के सेट का एक किस्सा सुनाया जब वे सलमान खान से डर गई थीं और घबराहट से कांपने लगी थीं. 

'थोड़ा सा भी लगा ना इंदिरा, तो देखने में क्या करता हूं'इंदिरा कृष्णन ने फिल्म 'तेरे नाम' में निर्जरा की बड़ी बहन ममता का किरदार अदा किया था. फिल्म के एक सीन में उन्हें सलमान को थप्पड़ मारना था. जॉइन फिल्म्स यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में इंदिरा कृष्णन ने इसे लेकर ही बात की. उन्होंने कहा- 'सलमान ने मेरे साथ मजाक किया. उन्होंने मुझसे कहा कि थोड़ा सा भी लगा ना इंदिरा, तो देखने में क्या करता हूं. मैं हंगामा मचा दूंगा.'

डर से कांपने लगी थीं इंदिरा कृष्णनसलमान खान के इस मजाक को इंदिरा ने सीरियस ले लिया और वे इतना घबरा गईं कि डर से उनके हाथ कांपने लगे थे. वे सीन को सही तरीके से करने के लिए बहुत प्रेशर महसूस कर रही थीं. हालांकि उन्हें बाद में पता चला कि ये एक प्रैंक था. इसी इंटरव्यू में इंदिरा ने सलमान की काफी तारीफ की. उन्होंने कहा कि सलमान खान के साथ काम करने में वे कंफर्टेबल थीं.

ये भी पढ़ें: Ananya Panday Birthday: आलीशान बंगला, शानदार कार कलेक्शन... 26 की उम्र में करोड़ों की मालकिन हैं अनन्या पांडे, जानें नेटवर्थ