सलमान खान ने शेयर की जैकलीन की तस्वीर, लिखा- 'How Chweet...'
ABP News Bureau | 24 May 2018 12:34 PM (IST)
सलमान खान ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में जैकलीन लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सलमान ने जैकलीन की तस्वीर शेयर करते हुए जो कैप्शन दिया वो बेहद खास है.
नई दिल्ली: सलमान खान ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में जैकलीन लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सलमान ने जैकलीन की तस्वीर शेयर करते हुए जो कैप्शन दिया वो बेहद खास है. सलमान खान तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'कितनी प्यारी लग रही है जैकलीन फर्नांडिज'. ऐसा पहली बार नहीं है जब सलमान ने खुलेआम जैकलीन की तारीफ की हो. इससे पहले भी सलमान खान जैकलीन की जमकर तारीफ करते हुए कहा था कि मौजूदा पीढ़ी में जैकलिन फर्नाडिज से बेहतर कोई अभिनेत्री नहीं है. आपको बता दें कि सलमान खान पहले भी जैकलीन के साथ काम कर चुके हैं. सलमान और जैकलीन फिल्म किक में साथ नजर आए थे और अब उनकी फिल्म रेस 3 रिलीज होने वाली है. फिल्म में इन दोनों के अलावा कई नामी चेहरे हैं. जिनमें अनिल कपूर , डेजी शाह और बॉबी देओल जैसे स्टार्स शामिल हैं. फिल्म को ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज की जाएगी. 'हीरिए' में दिखी जबरदस्त कैमेस्ट्री फिल्म ‘रेस 3’ का पहला गाना ‘हीरिए’ रिलीज हो गया है. इसे सलमान और जैकलीन फर्नांडिस पर फिल्माया गया है. ये पार्टी सॉन्ग है जिसमें जैकलीन फर्नांडिस पोल डांस करती नज़र आ रही हैं. साथ ही सलमान इसमें अपना सिग्नेचर स्टेप करते भी दिख रहे हैं. इसमें ये दोनों सितारे हीर और रांझा की भूमिका में दिख रहे हैं. सलमान इसमें गा रहे हैं, 'हिरिए ने नशा तेरा करके ना पूछ हमें क्या हो गया...कि रांझा ये तबाह हो गया...' गाना शानदार है और देखकर आपका मन भी थिरकने को करने लगेगा. इससे पहले 'चिटियां कलाईयां', 'जुम्मे की रात', 'लत लग गई' और 'सूरज डुबा है यारो', 'पार्टी ऑन माई माइंड' जैसे सुपरहिट पार्टी सॉन्ग दे चुकी जैकलीन के लिस्ट में अब ये गाना भी जुड़ने वाला है.