सलमान ने शेयर की है भाई सोहेल खान के साथ Throwback तस्वीर और दिखाया है 'भाईहुड'
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 30 May 2017 10:59 PM (IST)
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' अगले महीने ईंद पर रिलीज होने वाली है और अब इस फिल्म के प्रमोशन में दबंग खान जी-जान से लग गए हैं. आज सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर भाई सोहेल खान के साथ एक बचपन की तस्वीर शेयर की है. तस्वीर को सलमान खान ने शेयर करते हुए लिखा, 'बंधु सोहेल खान और कप्तान का भाईहुड'. बता दें कि 'ट्यूबलाइट' में भी सलमान के भाई के रोल में सोहेल खान नजर आएंगे. यहां देखिए तस्वीर- आपको बता दें कि इन दोनों सलमान और सोहेल दोनों मिलकर इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म को बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं. सलमान खान ने इस फिल्म की शूटिंग कुछ समय पहले ही पूरी की है. कबीर खान और सलमान खान की साथ में ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले ये दोनों साथ में ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्में कर चुके हैं. आपको बता दें कि फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ ईद के मौके पर सिल्वर स्क्रिन पर रिलीज होगी. यहां देखें- ‘ट्यूबलाइट' का ट्रेलर