Salman Shares Hug With Abhishek Bachchan: आनंद पंडित की 60वीं बर्थडे खूब चर्चा में रही. इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने शिरकत की. सितारों से सजी इस महफिल की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. लेकिन इसी बीच एक हैरान कर देना वाला वीडियो सामने आया है, जो खूब चर्चा में है.


ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन से हुआ सलमान खान का सामना
दरअसल, इस वायरल वीडियो में सलमान खान ऐश्वर्या राय के पति अभिषेक बच्चन को गले लगाते नजर आ रहे हैं. पार्टी में सलमान खान जैसे ही स्टेज पर चढ़ते हैं तो पहले उनका सामना अमिताभ बच्चन से होता है. बिग बी को देख सलमान खान उन्हें फौरन गले लगा लेते हैं. इसके बाद भाईजान अभिषेक बच्चन को भी लगे लगाते हैं और एक दूसरे से बातचीत भी करते हैं. 



लोगों ने लिए मजे
वहीं वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. फैंस इस वीडियो को देख काफी हैरान है. सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स दोनों स्टार्स के खूब मजे ले रहे हैं. किसी एक यूजर ने लिखा कि 'ये क्या देखना पड़ रहा है..'



तो किसी अन्य यूजर ने कहा कि सलमान खान पूछ रहे हैं कि 'मेरी गर्लफ्रेंड के साथ सही निपट रही है या नहीं...'वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने तो दोनों स्टार्स के बीच हुई इ बातचीत की डबिंग की भी डिमांड कर दी है.


खूब चर्चा में रहा ऐश्वर्या-सलमान का ब्रेकअप
बता दें कि एक समय था जो ऐश्वर्या राय और सलमान खान एक दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन फिर ऐश्वर्या ने सलमान खान से ब्रेकअप कर लिया. वहीं ऐश्वर्या-सलमान के ब्रेकअप की कहानी जगजाहिर है. दावा किया गया था कि सलमान ऐश्वर्या के साथ मारपीट किया करते थे. 


ये भी पढ़ें: Salaar OTT Release: 'सालार' की OTT रिलीज की भी आ गई डिटेल्स, जानिए- कब और कहां देख सकेंगे प्रभास की ये शानदार फिल्म