Salman Khan Security Tight: पंजाबी सिंगर सिद्धू मोसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हुई सरेआम हत्या के बाद मनोरंजन जगत में सनसनी फैल गई है. रविवार हुए सिद्धू मोसेवाला के मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे गोल्डी बरार ने अपनी ऊपर ली है. यह देखते हुए अब हिंदी सिनेमा जगत के सुपरस्टार एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए है. दरअसल लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की तरफ से साल 2008 में सलमान खान को जान मारने की धमकी दी गई थी. 


सलमान की सुरक्षा का कड़ा बदोंबस्त


दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार फेमस सिंगर और रैपर सिद्धू मोसेवाला के मर्डर के बाद सलमान खान के लिए सुरक्षा बढ़ाई जा रही है. रिपोट्स के मुताबिक मुंबई पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया है कि सिद्धू मोसेवाला की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ होने के बाद स्टार एक्टर सलमान की सेफ्टी के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. सलमान खान की प्राइवेट सिक्योरिटी टीम के साथ मुंबई पुलिस के लगभग 6 सिपाही उनकी सुरक्षा के लिए रखे जाएंगे. जिसके तहत सलमान के घर के बाहर पुलिस के सिपाही तैनात रहेंगे. ताकि राजस्थान का यह गैंग कोई भी तरीके की अनहोनी न कर सके.


सलमान खान को क्यों मिली थी जान से मारने की धमकी


दरअसल काले हिरण शिकार मामले में लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी. इसके पीछे की वजह यह है कि राजस्थान के बिश्नोई समाज में काले हिरण को पवित्र जीव के रूप में माना जाता है. यही कारण है जो लॉरेंस बिश्नोई ने कोर्ट के बाहर 2008 में एक बार कहा था कि 'हम सलमान खान को जोधपुर में ही मारेंगे. अभी तो मैंने कुछ किया नहीं है लेकिन जब हम सलमान खान को मारेंगे तब सब को पता चल ही जाएगा'. इसी वजह से मुंबई पुलिस ने सलमान की सुरक्षा के लिए हाई अलर्ट मोड जारी कर दिया है.  


KK Death: केके की मौत के बाद टूटा सलमान खान का दिल, ऐसी दी श्रद्धांजलि


R Madhavan Birthday: एक्टर नहीं फौजी बनना चाहते थे आर माधवन, ये थी बड़ी वजह