Salman Khan Dubai Tour: सलमान खान मोस्ट अवेटेड दा-बैंग रीलोडेड टूर के लिए दुबई पहुंचे हैं. यहां सुपरस्टार अपनी शानदार परफॉर्मेंस और सिग्नेचर स्वैग से दर्शकों का दिल लूटते हुए नजर आएंगे. एक्टर का शो 7 दिसंबर को दुबई हार्बर में होगा.य वहीं सलमान खान ने खुलासा किया कि वह स्टेज पर कदम रखने से पहले अपनी ज़िप और आउटफिट चेक करते हैं. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर वह भूल जाते हैं तो 'ऊपर वाले' से प्रार्थना करते हैं कि ऑडियंस कुछ नोटिस ना करे.

स्टेज परफॉर्मेंस से पहले जिप-कपड़े चेक करते हैं सलमान खानदरअसल एक प्री-कॉन्सर्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में, सलमान खान ने अपनी स्टेज परफॉर्मेंस की तैयारी के बारे में अपना हल्का-फुल्का और कैंडिड अप्रोच शेयर किया. उन्होंने खुलासा किया, मैं सबसे पहले अपने कपड़े चेक करता हूं, ज़िप वगैरह. मैं प्रार्थना करता हूं कि मैं एक भी स्टेप न भूलूं. बॉलीवुड सुपरस्टार ने आगे कहा, 'अगर मैं भूल भी जाऊं तो मैं ऊपर वाले (भगवान) से प्रार्थना करता हूं कि दर्शकों को पता न चले और मेरी सांसें फूले बिना यह एक्ट पूरा हो जाए. तो ये मेरे विचार हैं और अब तक सब कुछ अच्छा रहा है.''

सलमान खान 7 दिसंबर को दुबई में करेंगे परफॉर्मइससे पहले, सिकंदर अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर दा-बैंग द टूर का एक एक्साइटिंग पोस्टर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने एक एक्साइटिंग परफॉर्मेंस के लिए दुबई में अपने आने की अनाउंसमेंट की थी. पोस्टर में जैकलीन फर्नांडीज, सोनाक्षी सिन्हा, तमन्ना भाटिया, दिशा पटानी, प्रभु देवा, सुनील ग्रोवर, आस्था गिल और मनीष पॉल जैसे सितारे भी शामिल हैं, जिससे पता चलता है कि वे भी 7 दिसंबर को दुबई हार्बर में उनके साथ शामिल होंगे. कैप्शन में सलमान ने लिखा था, "दुबई दा-बैंग द टूर के लिए तैयार हो जाइए - 7 दिसंबर 2024 को रीलोडेड."

ये भी पढ़ें: 'मैं इस लड़के को मार दूंगा...', फिल्म की शूटिंग के दौरान को-एक्टर पर बरस पड़े थे सैफ अली खान, ये थी वजह

सलमान खान वर्क फ्रंटइस बीच, सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर इन दिनों छोटे पर्दे पर मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस सीजन 18 को भी होस्ट कर रहे हैं. इसके अलावा वे अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग भी कर रहे हैं. एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, सुनील शेट्टी, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, अंजिनी धवन, प्रतीक बब्बर और सत्यराज सहित कई स्टार नजर आएंगें. सिकंदर 30 मार्च, 2025 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.