नई दिल्ली : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का ट्रेलर आज रिलीज होने जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी ट्रेलर रिलीज को लेकर काफी गहमागहमी है. फैंस #TubelightTrailer के साथ जमकर ट्वीट कर रहे हैं. बता दें कि #TubelightTrailer ट्विटर के टॉप ट्रेंड में बना हुआ है.


मुंबई में ट्रेलर लॉन्च का इवेंट चल रहा है जिसमें डायरेक्टर कबीर खान, सोहेल खान और खुद सलमान खान पहुंचे हैं और फिल्म को लेकर मीडिया से बातचीत की. इवेंट के दौरान सलमान खान ने हाल ही में दुनिया छोड़ चुकीं अभिनेत्री रीमा लागू, विनोद खन्ना और ओम पुरी के बारे में भी बात की. ओम पुरी के बारे में बात करते हुए सलमान खान बेहद भावुक नजर आएं. सलमान ने कहा, 'जब भी मैं टीजर और रेडियो सॉन्ग देखता हूं, मैं उन्हें देखता हूं और यह मुझे अंदर ही मार देता है. मैं टीजर और गाने को देखते वक्त एन्जॉय नहीं कर पाता हूं कि क्योंकि मैं उन्हें देखता हूं. एक समय वह हमारे साथ थे और अब वह नहीं हैं.' गौरतलब है कि 'ट्यूबलाइट' में ओम पुरी प्रमुख भूमिका में हैं.


सलमान ने आगे कहा , 'विनोद खन्ना शानदार व्यक्ति थे. वह हमारे हीरो थे. जब मैं रीवा में शूटिंग कर रहा था तब मुझे रीमा लागू जी की मृत्यु के बारे में जानकारी मिली. यह बेहद दुखद है कि मैंने पिछले तीन-चार महीने में सबसे करीबी लोगों को खोया है.' आपको याद दिला दें कि रीमा लागू ने ‘हम आपके हैं कौन’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी फिल्मों में सलमान खान की मां का किरदार निभाया था.


बता दें कि हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के टीजर को यूट्यूब और सोशल मीडिया पर खूब देखा गया. टीज़र में सलमान खान एक दब्बू किस्म के लड़के के किरदार में नजर आए जो बेहद सीधा और मासूम है. टीजर देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म में इमोशन की भरमार होने वाली है. आज रिलीज हो रहे ट्रेलर के बाद फिल्म से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें बाहर आने की उम्मीद है.



ट्रेलर लॉन्च के दौरान सलमान खान और कबीर खान

ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी 1962 में हुई भारत-चीन की लड़ाई के इर्द-गिर्द है. ‘ट्यूबलाइट’ में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान, सोहेल खान और चाइनीज एक्ट्रेस झू झू लीड रोल में हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर सलमा खान और सलमान खान हैं.


इस फिल्म को बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं. सलमान खान ने इस फिल्म की शूटिंग कुछ समय पहले ही पूरी की है. कबीर खान और सलमान खान की साथ में ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले ये दोनों साथ में ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्में कर चुके हैं. आपको बता दें कि फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ ईद के मौके पर सिल्वर स्क्रिन पर रिलीज होगी.


यहां देखें ट्यूबलाइट का टीजर-