Salman Khan On Flop Films: हाल के दिनों में बॉलीवुड की कई बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं. हालांकि 'ब्रह्मास्त्र', 'पठान' और 'दृश्यम 2' जैसी कुछ फिल्मे ब्लॉक बस्टर भी रही हैं और टिकट खिड़की पर कमाई के नए रिकॉर्ड भी बनाए हैं. वहीं लगातर फ्लॉप हो रही बॉलीवुड फिल्मों पर अब भाईजान यानी सलमान खान का रिएक्शन आया है.

फ्लॉप हो रही फिल्मों को लेकर क्या बोले सलमान खानफ्लॉप हो रही फिल्मों पर सलमान खान ने कहा कि फिल्ममेकर 'गलत' कंटेंट बना रहे हैं. दरअसल फिल्मफेयर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए बी टाउन के ‘सुल्तान’ ने कहा, “मैं लंबे समय से ये कह रहा हूं कि हमारी हिंदी फिल्में नहीं चल रही हैं. गलत पिक्चर बनाओगे तो कैसे चलेगी? आज फिल्ममेकर की इंडिया के बारे में एक अलग समझ है. उन्हें लगता है कि यह अंधेरी से कोलाबा तक है. जिन फिल्म मेकर्स से मैं मिला हूं और जिनके साथ बातचीत की है वे बहुत अच्छे हैं. वे उस तरह का कंटेंट बनाते हैं. हालांकि, हिंदुस्तान अलग है. वे रेलवे स्टेशनों के ईस्ट से शुरू होते हैं."

सलमान को ‘किसी का भाई किसी की जान’ हिट होने की उम्मीदएक्टर ने ये भी कहा कि उनकी अगली रिलीज का भी ऐसा हाल नहीं होना चाहिए. सलमान ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि मेरे शब्द मुझे काटने नहीं आएंगे. भारी नहीं पढ़ना चाहिए. यह (किसी का भाई किसी की जान) 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है और मुझे उम्मीद है कि हर कोई इसे पसंद करेगा.’

सलमान खान ने नए एक्टर्स को दी चुनौतीएक्टर की नई क्रॉप्स के बारे में अपने आइडिया शेयर करते हुए सलमान खान ने कहा कि वह और उनके समकालीन नए एक्टर्स को पैसे के लिए दौड़ाकर थका देंगे. सलमान ने कहा "वे सभी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. सभी बहुत फोकस्ड हैं. लेकिन हम पांचों इसे इतनी आसानी से नहीं छोड़ने वाले हैं. अब पांच में कौन है? शाहरुख, आमिर, मैं, अक्की और अजय. हम उन्हें उनके पैसे के लिए दौड़ाएंगे. हम जल्द ही रिटायर नहीं हो रहे हैं. हमारी फिल्में भी चलती हैं और इसलिए हम अपनी फीस बढ़ाते हैं. इसे देखते हुए, जब उनकी फिल्में नहीं चल रही होती हैं तब भी वे अपनी फीस बढ़ा लेते हैं. ”

सलमान खान वर्क फ्रंटबता दें कि सलमान खान की मल्टी स्टारर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. फिल्म के तमाम गाने चार्ट बस्टर पर टॉप में हैं. वहीं सलमान की 'टाइगर 3' भी जल्द ही आने वाली है. 

ये भी पढ़ें:-Salman Khan On Death Threat: 'मै सब का भाई नहीं हूं...' सलमान खान ने जान से मारने की मिली धमकी मिलने पर तोड़ी चुप्पी