Bharat Box Office Collection : सुपरस्टार सलमान खान ने ईद पर भारत फिल्म रिलीज कर फैंस को खुश किया तो अब उनके फैंस ने भी दबंग खान को ईदी दे दी है. भारत ने पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. पहले दिन की कमाई से सलमान खान ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. अब तक सबसे बड़ी ओपेनर फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' थी जिसने पहले दिन 40.35 करोड़ की कमा्ई की थी लेकिन 'भारत' ने उसे पीछे छोड़ दिया है. भारत ने पहले दिन 42.30 करोड़ की कमाई है. कमाई के आंकड़े आते ही सलमान खान ने दर्शकों को शुक्रिया कहा.
सलमान खान ने ट्विटर पर लिखा, ''मेरे करियर का सबसे बड़ा ओपेनिंग देने के लिए आप सभी का शुक्रिया. लेकिन मुझे सबसे ज्यादा खुशी और गर्व तब हुआ जब फिल्म के दौरान राष्ट्र गान बजने पर हर कोई सम्मान करते हुए खड़ा हो गया. देश के लिए इससे बड़ा सम्मान कुछ नहीं हो सकता है. जय हिंद. भारत.''
देश भर में इस फिल्म को 4700 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं, ओवरसीज में इस फिल्म को 1300 से ज्यादा स्क्रीन मिली है. ऐसे में वर्ल्डवाइड स्क्रीन काउंट की बात करें तो सलमान खान की 'भारत' को दुनिया भर में 6000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.
'भारत' का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ और दिशा पटानी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को समीक्षकों ने भी अच्छा बताया है और रेटिंग भी अच्छी मिली है. इसमें सलमान खान छह अलग-अलग लुक में दिखाई दिए हैं. उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है.