नई दिल्ली: फिल्म 'बाहुबली 2' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अब फिल्म वर्ल्डवाइड 1600 का आंकड़ा पार करने वाली है. चाहें सलमान खान हो या आमिर खान इस फिल्म ने बॉलीवुड के सभी बड़े सितारों को पीछे छोड़ दिया है. अब इस फिल्म की कमाई को लेकर सुपरस्टार सलमान खान ने पहली बार बयान दिया है. सलमान खान ने कहा है कि हर फिल्म की अपनी तकदीर होती है.



आज फिल्म 'ट्यूबलाइट' के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान ने कहा, 'मैंने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है लेकिन ये अभूतपूर्व सफलता है. मेरे फिल्म नहीं देखने से क्या इससे फर्क पड़ता है. हर एक फिल्म की अपनी तकदीर होती है. '


इससे पहले आमिर खान भी 'बाहुबली 2' की कमाई पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. कल जब सचिन तेंदुलकर की फिल्म के प्रीमियर पर आमिर खान पहुंचे तो उनसे 'बाहुबली 2' की कमाई के बारे में पूछा गया.



इस पर आमिर ने राजमौली और पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा, ‘‘मुझे लगता है कि दोनों में कोई तुलना नहीं करनी चाहिए. दोनों ही अपने आप में अच्छी फिल्में हैं, दोनों ही भारतीय फिल्में हैं जो देश का नाम रोशन कर रही हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ‘बाहुबली’ पर भी गर्व है और एक भारतीय प्रशंसक होने के नाते मैं इस बात की सराहना जरूर करूंगा कि फिल्म विश्वभर में अच्छा कर रही है.’’


यह भी पढ़ें- कुछ ही वक्त में आएगा 'ट्यूबलाइट' का ट्रेलर, सलमान ने 'मां' रीमा लागू को कुछ यूं किया याद...


आपको बता दें कि कि सुपरस्टार शाहरूख खान भी 'बाहुबली 2' की कमाई पर अपनी खुशी जता चुके हैं. कुछ दिनों पहले शाहरूख खान ने बाहुबली के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की तारीफ करते हुए कहा था, 'राजामौली हमेशा से ही मोटिवेट करने वालों में से रहे हैं. 'बाहुबली' एक उदाहरण है कि अगर आप बड़े पैमाने पर सिनेमा को दिखाना चाहते हैं तो इसके लिए कहानी बताने का तरीका अनूठा हो.’



शाहरुख ने यह भी कहा कि फिल्म बनाने में टेक्नोलॉजी का योगदान हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है. हालांकि फिल्म इंडस्ट्री ने तकनीक के बिना भी शानदार फिल्में बनाई है.


‘वॉर मशीन’ को प्रमोट करने भारत आए ब्रैड पिट, कहा- मैं बॉलीवुड में नहीं चल पाउंगा, नाचना नहीं आता...


आपको बता दें कि 'बाहुबली 2' फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन,  नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को हर जगह काफी पसंद किया जा रहा है.