नई दिल्ली: ‘रेस’ फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. इस बार फिल्म में बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. सलमान के होने की वजह से उम्मीज जताई जा रही है कि फिल्म में पहले बनी दो फिल्मों से बेहतर और धमाकेदार एक्शन सीन होंगे.


फिल्म में किस तरह का एक्शन होगा इसकी एक झलक रेमो डिसूजा के जन्मदिन पर जारी हुए वीडियो में मिली है. अब ‘रेस 3’ में सलमान खान का ये धमाकेदार एक्शन सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है.





बता दें कि हाल ही में सलमान खान ने एक सीरीज के तहत फिल्म के सभी किरदारों से रू-ब-रू करवाया था. उन्होंने एक हफ्ते के दरमियान फिल्म के किरदारों के नाम अपने सोशल मीडिया पर उनके लुक के साथ शेयर किए थे.


‘रेस 3’ का निर्देशन मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूज कर रहे हैं. फिल्म में सलमान खान के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडीज़, साकिब सलीम, डेज़ी शाह और फ्रेडी दारुवाला जैसे कलाकार नजर आएंगे.