Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान के फैंस को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच अब उनके फैंस के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है. सलमान खान कोलकाता के ईस्ट बंगाल ग्राउंड पर परफॉर्म करने जा रहे हैं. जनवरी में पोस्टपोन हुए इस इवेंट को अब कंफर्मेशन मिल गया है. सलमान के साथ कई बड़े स्टार्स इस शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं. वहीं अगर आप स्टेज के पास से ये शो देखना चाहते हैं तो इस शो की कीमत काफी एक्सपेंसिव होने वाली है.

इतनी होगी टिकट की कीमतइस शो के टिकट 999 के बताई जा रही है. पिंकविला की खबर के अनुसार शो कंफर्म हो गया है. ये शो कोलकाता के ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब में होने जा रहा है. कोलकाता का एक जाना माना क्लब अपने 100 साल पूरे होने पर ये कार्यक्रम होस्ट करने जा रहा है.

ये स्टार्स देंगे सलमान का साथइस शो में सलमान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडिस, प्रभु देवा, गुरु रंधावा और आयुश शर्मा जैसे कलाकार भी दबंग खान के साथ परफार्म करते नजर आएंगे.

सोहेल ने चेक की सिक्योरिटीबता दें कि ये शो जनवरी में आयोजित किया गया था, लेकिन सिक्योरिटी रिजन्स की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया. अब हाल ही में सलमान के भाई सोहेल ने उनके बॉडीगार्ड ने कुछ समय पहले लोकेशन पर जाकर सिक्योरिटी का मुआयना किया, जिसके बाद ही इस शो की परमिशन दी गई.

इस दिन रिलीज हो रही है किसी का भाई किसी की जानफरहाद सामजी के द्वारा डायरेक्टर 'किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)' में सलमान खान (Salman Khan) के अलावा पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), वेंकटेश (Venkatesh), भूमिका चावला, शहनाज गिल (Shehnaaz Gill), राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जगपति बाबू, विजेंदर सिंह, पलक तिवारी और जस्सी गिल जैसे सितारे भी नजर आएंगे. इस फिल्म में सलमान खान की फिल्म के भी सारे एलिमेंट मौजूद है जैसे एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस. दर्शकों के लिए इस मूवी को ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा. इसके साथ दुनियाभर में ये फिल्म जी स्टूडियो के द्वारा रिलीज की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Shehnaaz Gill को ‘मूव ऑन’ करने की नसीहत देना Salman Khan को पड़ा भारी, बुरी तरह ट्रोल हो रहे 'भाईजान'