सलमान खान फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म की रिलीज डे को लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है. हालांकि, खबरें हैं कि 2026 में सलमान खान फैंस को ईदी नहीं देंगे. वो फिल्म बैटल ऑफ गलवान को ईद पर रिलीज नहीं कर रहे हैं.
इस कारण से ईद पर रिलीज नहीं होगी सलमान की फिल्म
बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से लिखा, 'मेकर्स फिल्म को ईद पर रिलीज करने का मूड नहीं बना रहे हैं क्योंकि 19 मार्च 2026 को तीन फिल्मों की रिलीज पहले से ही तय है. यश की टॉक्सिक, धमाल 4 और संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर. हालांकि, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की लव एंड वॉर के चांसेस कम हैं. लेकिन अगर लव एंड वॉर को हटा भी दें तो भी दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं. सलमान ऐसे मामलों में निष्पक्ष हैं. इसलिए बैटल ऑफ गलवान को ईद पर रिलीज नहीं करना चाहते हैं.'
आगे सोर्स ने बताया, 'अभी मेकर्स दो महीनों को कंसीडर कर रहे हैं. एक तो जनवरी और दूसरा जून. इन दोनों महीनों के बीच में कई सारी फिल्में रिलीज होनी हैं और रमजान का महीना भी फरवरी के तीसरे हफ्ते से है. इसीलिए जनवरी और जून को कंसीडर किया जा रहा है. मेकर्स जल्द ही डेट्स फाइनल कर लेंगे और ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे. मेकर्स 55-60 दिनों में शूट खत्म करने का प्लान कर रहे हैं. ऐसे में जनवरी में फिल्म रिलीज होने के पूरे चांसेस हैं. अगर पोस्ट प्रोडेक्शन में समय लगा तो फिल्म जून में रिलीज होगी.'
बैटल ऑफ गलवान के मेकर्स कर रहे हैं ये प्लानिंग
इसके अलावा Eid al-Adha पर रिलीज को लेकर सोर्स ने कहा, '27 मई को Eid al-Adha होगी और उस वक्त आईपीएल चल रहा होगा. 2026 में आईपीएल 31 मई को खत्म होगा. इसी कारण से फिल्म को जनवरी और जून में रिलीज करने का प्लान है. सलमान खान बड़े स्टार हैं उन्हें फिल्म रिलीज के लिए किसी त्योहार या छुट्टी की जरुरत नहीं है.'
बता दें कि पिछली बार सलमान खान को फिल्म सिकंदर में देखा गया था. ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी. फिल्म में रश्मिका मंदाना लीड रोल में थीं.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्ट्रेस ने झेला ब्रेकअप का दर्द, शादी से भी उठ गया भरोसा, 38 साल की उम्र में हैं सिंगल, बोलीं- 'अनलकी हूं'