Race 3 IMDb Rating: 11 अप्रैल को सलमान खान ने अपने फैंस को ईदी दे दी . उन्होंने ईद 2025 पर अपनी फिल्म सिकंदर रिलीज करने की घोषणा की है. इस फिल्म के साथ सलमान एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर सकते हैं क्योंकि इस फिल्म को साउथ के पॉपुलर निर्देशक ए. आर. मुरुगाडोस डायरेक्ट करेंगे. इसके पहले भी सलमान ईद पर एक से बढ़कर एक फिल्में दे चुके हैं.

एक समय था जब ईद पर सलमान खान की फिल्में ही रिलीज होती थीं और बॉक्स ऑफिस पर छा जाती थीं. लेकिन साल 2018 में एक फिल्म आई थी जिसका नाम 'रेस 3' है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसी रही चलिए जानते हैं.

'रेस 3' का बॉक्स ऑफिस पर हुआ था ऐसा हाल15 जून 2018 को फिल्म रेस 3 रिलीज हुई थी जिसका निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया था. ये फिल्म मल्टीस्टार थी जिसमें सलमान खान के अलावा अनिल कपूर, डेजी शाह, जैकलीन फर्नाडिज, बॉबी देओल, साकिब सलीम जैसे कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म में मसाला, रोमांस, कॉमेडी और एक्शन सबकुछ था फिर भी दर्शकों को ये फिल्म उतनी पसंद नहीं आई जितनी सलमान की पिछली ईद रिलीज फिल्में हुआ करती थीं.

बजट से ज्यादा का कलेक्शन किया फिर भी हुआ नुकसानफिल्म ने बजट से ज्यादा का कलेक्शन भी किया लेकिन डिस्ट्रीब्यूटर्स को इतना नुकसान हुआ कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज ही रह गई. आईएमडीबी पर फिल्म रेस 3 को 10 में से 1 रेटिंग मिली थी और दर्शकों के रिव्यूज भी बहुत खराब रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म रेस 3 को 170 करोड़ रुपये में बनाया गया था जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था.

इस फिल्म को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था लेकिन इसके डिस्ट्रीब्यूटर्स में सलमान की कंपनी के अलावा यशराज फिल्म्स और टिप्स इंडस्ट्री भी शामिल थी. मेकर्स को इस फिल्म से काफी नुकसान उठाना पड़ा था क्योंकि इसके ओटीटी राइट्स भी उस हिसाब से नहीं बिके जितने की मांग की गई थी. अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं तो अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Raj Kapoor और Nargis की वो फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया था धमाल, लेकिन इसके बाद ही टूट गई थी ये सुपरहिट जोड़ी, जानें क्यों