Salman Khan Meet Police Commissioner :  फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को कुछ दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी में कहा गया था कि बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान (Salim Khan) का सिद्धू मूसेवाला हो जाएगा. सलमान खान और सलीम खान को ये धमकी सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के कुछ दिन बाद ही मिली थी. उसके बाद से भाईजान की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई.



वहीं इस धमकी के बाद सलमान खान ने खुद के प्रोटेक्शन के लिए वेपन के लाइसेंस के लिए अर्ज़ी दी थी. इसी सिलसिले में आज समलान खान ने पुलिस आयुक्त विवेक फंसलकर से मुलाकात भी की. एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक कमिश्नर ने उनसे जानने की कोशिश की कि आख़िर उन्हें किस तरह की धमकी मिली थी और फिर सलमान खान को उनकी सुरक्षा के बारे में बताया. SB की रिपोर्ट क्या कहती है उसके बारे में भी अवगत कराया गया.






कैसे दी गई थी धमकी?
आपको बता दें सलमान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के ही एक गुर्गे ने जान से मारने की धमकी दी थी. लॉरेंस फिलहाल सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में पंजाब पुलिस की हिरासत में हैं और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. कुछ दिनों पहले जब सलमान खान के पिता सलीम खान सुबह जोगिंग पर गए थो तो जिस बेंच पर बैठे थे उन्हें वहां उनके और उनके बेटे सलमान खान के नाम एक धमकी भरा लेटर मिला था उस लेटर में लिखा था कि सलमान खान का भी सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Waala) कर देंगे. इस लेटर के मिलने के बाद से ही सलमान की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, हालांकि इससे सलमान की रुटीन लाइफ में कोई बदलाव नहीं आया है. एक्टर लगातार अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग भी कर रहे हैं.
 
National Film Awards 2022: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने पर सामने आया अजय देवगन का रिएक्शन, कही ये बड़ी बात