नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपने जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं. इस बार जिस तरीके से उन्होनें अपने बहनोई आयुष शर्मा की फिल्म 'लवरात्रि' की रिलीज डेट का एनाउंसमेंट किया है वो भी काबिल-ए-तारीफ है. काफी समय से फैंस को इस फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार था हाल ही में सलमान खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज डेट का ऑफिशियल एनाउंसमेंट करते हुए सभी का ये इंतजार खत्म कर दिया है.
सलमान खान ने ट्विटर पर फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए लिखा, 'लवरात्रि आज से 224 दिन बाद रिलीज होगी....बताओ क्या डेट है रिलीज की.' फिल्म की रिलीज डेट का एनाउंसमेंट करने का सलमान का ये तरीका तो वाकई नायाब है. इसके बाद सलमान खान ने बताया कि ये फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.
सलमान खान आयुष की इस फिल्म को जमकर प्रमोट कर रहे हैं. जिस तरह से सलमान ने फिल्म की हीरोइन को इंट्रोड्यूस किया उससे पहले तो सभी काफी शॉक्ड रह गए थे. वहीं अब फिल्म की रिलीज डेट को भी सलमान ने पहले तो काफी ट्विस्ट करके एनाउंस किया. इसके साथ ही आपको बता दें कि फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है. फर्स्ट पोस्टर में आयुष और वरीना डांडिया खेलते नजर आ रहे हैं.