मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपनी अगली फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग के दूसरे शेड्यूल के लिए मुंबई से माल्टा रवाना हो गए हैं. माल्टा रवाना होते वक्त मुंबई एयरपोर्ट से सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपनी पूरी टीम के साथ नज़र आ रहे हैं.


सलमान के एयरपोर्ट पहुंचते ही मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया और उनकी तस्वीरें खींचने लगे. तभी सलमान ने कहा कि चलो अब बस हो गया. सलमान का ये वीडियो खूब देखा जा रहा है.





आपको बता दें कि ‘भारत’ के पहले शेड्यूल की शूटिंग मुंबई में ही हुई है. पहले शेड्यूल की शूटिंग की कुछ तस्वीरें निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर भी की हैं.


गौरतलब है कि इस फिल्म के लिए पहले प्रियंका चोपड़ा को साइन किया गया था, लेकिन उन्होंने हाल ही में इस प्रोजेक्ट से खुद को अलग कर लिया. बाद में मेकर्स ने प्रियंका की जगह कैटरीना कैफ को फिल्म में लिया है.


सलमान और कैटरीना के अलावा फिल्म में दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर, तबू, आसिफ शेख, जैकी श्रॉफ और नोरा फतेही जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे. फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी.