नई दिल्ली: सजा सुनाए जाने के बाद जेल में पहुचें सलमान खान को अब उसी बैरक में रखा गया है जहां आसाराम को रखा गया है. आसाराम को जोधपुर सेंट्रल जेल के बैरक नंबर दो में रखा जाएगा. बताया जा रहा है कि जेल प्रशासन ने ये फैसला सलमान खान की सुरक्षा के मद्देनजर लिया है. हालांकि सलमान और आसाराम दोनों को अलग कमरों में रखा जाएगा. आपको बता दें कि इस मामले में सलमान के वकीलों की ओर से जमानत के लिए अपील कर दिया गया है अब जमानत की अर्जी पर सुनवाई शुक्रवार सुबह 10.30 बजे होगी. 
आपको बता दें कि बीस साल पुराने काला हिरण शिकार केस में सलमान खान  को पांच साल की सजा सुनाई गई है.  इसके साथ ही उन पर 10 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. इस मामले में बाकी सितारों सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम को संदेह के लाभ पर जोधपुर कोर्ट ने बरी कर दिया है. सजा का ऐलान होते ही कोर्ट रुम में मौजूद उनकी बहनें अलवीरा और अर्पिता रो पड़ीं थी. ये मामला कांकाणी गांव में दो काले हिरण के शिकार का है. साल 1998 में एक और दो अक्टूबर की रात सलमान खान ने अलग-अलग इलाकों में काले हिरण का शिकार किया था.