नई दिल्ली: काला हिरण शिकार मामले में सजा सुनाए जान के बाद अब बॉलीवुड से रिएक्शन सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में राज्यसभा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन का रिएक्शन सामने आया है. जया बच्चन ने कहा 'मुझे सलमान के लिए बुरा लगा , उन्हें राहत दी जानी चाहिए थी. सलमान ने कई मानवीय काम किए हैं जिन्हें ध्यान में रखते हुए उन्हें राहत दी जानी चाहिए थी. '
आपको बता दें कि बीस साल पुराने काला हिरण शिकार केस में सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही उन पर 10 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. इस मामले में बाकी सितारों सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम को संदेह के लाभ पर जोधपुर कोर्ट ने बरी कर दिया है. सजा का ऐलान होते ही कोर्ट रुम में मौजूद उनकी बहनें अलवीरा और अर्पिता रो पड़ीं थी. ये मामला कांकाणी गांव में दो काले हिरण के शिकार का है. साल 1998 में एक और दो अक्टूबर की रात सलमान खान ने अलग-अलग इलाकों में काले हिरण का शिकार किया था.
यह भी पढ़ें-
20 साल में कितने बदले सलमान, देखें क्या कहती हैं पुरानी और आज की तस्वीरें
काला हिरण शिकार: जोधपुर पुलिस ने दर्ज किए थे 4 केस, अभी तक इन-इन मामलों में आया फैसला
सलमान की सलामती की दुआ मांगने अर्पिता के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं कैटरीना कैफ, देखें तस्वीरें
In Depth: काला हिरण शिकार मामले में फैसले से पहले जानें इस केस से जुड़ा हर पहलू
काला हिरण मामला: फैसले से पहले रानी मुखर्जी ने सलमान खान के लिए दिया ये मैसेज