Salman Khan helped Karan Johar: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan)  इंडस्ट्री में और इंडस्ट्री के बाहर अक्सर लोगों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसा ही कुछ उन्होंने फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) के साथ किया था. दरअसल, करण जौहर अपनी पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के सेकेंड लीड यानि अमन के रोल के लिए किसी एक्टर की तलाश कर रहे थे, लेकिन उस समय कोई भी एक्टर यह किरदार निभाने के लिए तैयार  हीं था. उस समय सलमान ने करण जौहर की मदद की थी.

Continues below advertisement

डिप्रेशन से निकालने में सलमान ने की मदद|साजिद खान और रितेश देशमुख के चैट शो में करण ने इस किस्से का जिक्र करते हुए बताया था कि सलमान का दिल सोने का है और वह कभी भी किसी की मदद करने से नहीं हिचकिचाते. करण ने कहा- ''इस रोल के लिए मुझे सब मना कर रहे थे और इस बात से मैं डिप्रेशन में जा रहा था. उसी समय मैं चंकी पांडे की पार्टी में गया, जहां मुझे सलमान खान मिले. मैंने उनसे कहा कि कोई भी यह रोल नहीं करना चाहता है. इस पर सलमान ने कहा कि मैं यह रोल करूंगा. मैं आपके पापा की बहुत इज्जत करता हूं. मैंने फिल्म का पहला पार्ट उन्हें सुनाया और उन्होंने इस रोल के लिए हामी भर दी. मैंने उनसे कहा कि फिल्म का दूसरा हिस्सा भी सुन लें क्योंकि उसी हिस्से में आप हैं. लेकिन उन्होंने बिना सुने ही फिल्म के लिए हां कह दिया.''

दूसरों की भी मदद कर चुके हैं सलमानआपको बता दें कि ऐसा पहला बार नहीं हुआ, जब सलमान ने किसी फिल्ममेकर की मदद की हो.खबरों के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'चक दे इंडिया' के लिए सलमान पहली पसंद थे, लेकिन उन्होंने आदित्य चोपड़ा को कहा कि इस रोल के लिए शाहरुख खान सही रहेंगे. इसके बाद शाहरुख ने यह रोल किया और यह उनके करियर की सक्सेलफुल फिल्मों में से एक बनी. कुछ ऐसा ही 'दंगल' के साथ हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए भी सलमान ही पहली पसंद थे, लेकिन उन्होंने फिल्म के मेकर्स को आमिर खान के नाम का सुझाव दिया और कहा कि इस किरदार को आमिर से अच्छा कोई और नहीं निभा सकता.

Continues below advertisement

सलमान का प्रोफेशनल फ्रंट

सलमान फिलहाल 'टाइगर 3' की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ हैं.

यह भी पढ़ें: 

कई ए-लिस्टर्स डायरेक्टर्स ने अमीषा पटेल को 'गदर' साइन करने से कर दिया था मना, बोलीं- '7 साल के बेटे की मां बनना था'