हप्पू की उलटन पलटन की कटोरी अम्मा यानि हिमानी शिवपुरी(Himani Shivpuri) उन अदाकारओं में से एक हैं जो छोटे पर्दे और बड़े पर्दे दोनों में ही खासा नाम कमा चुकी हैं. इन दिनों हिमानी एंड टीवी के पॉपुलर शो हप्पू की उलटन पलटन का हिस्सा हैं लेकिन वो कई फिल्मों में भी अहम रोल निभा चुकी हैं. बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान यानि सलमान खान(Salman Khan) के साथ भी उन्होंने काफी काम किया है. हाल ही में एक लाइव चैट के दौरान हिमानी ने उनसे जुड़े कुछ यादगार किस्से शेयर किए जिन्हें जानकर पता चलता है कि सल्लू मियां कितने मस्तीखोर और शरारती हैं.


‘हम आपके हैं कौन’ में पहली बार साथ किया काम



सलमान खान और माधुरी दीक्षित स्टारर ‘हम आपके हैं कौन’(Hum Apke Hain Kaun) साल 1994 में रिलीज़ हुई थी और इसी फिल्म में हिमानी शिवपुरी और सलमान खान ने पहली बार साथ काम किया था. हिमानी का बाकी सारी कास्ट से मिलना जुलना हो गया था लेकिन सलमान खान से उनकी मुलाकात उनके शॉट से कुछ ही देर पहले हुई थी लिहाज़ा दोनों में ज्यादा ट्यूनिंग नहीं हो पाई थी, लेकिन पहले ही सीन में सलमान ने कुछ ऐसा कर दिया जिसे देख हिमारी दंग रह गई थीं. 


मिलते ही गोद में उठा लिया था हिमानी को


जी हां...सलमान खान और हिमानी शिवपुरी पहला ही शॉट दे रहे थे. लेकिन सीन जैसे ही शुरु हुआ सलमान ने उन्हें गोद में उठा लिया ये देखते ही वो हैरान रह गई. खास बात यह थी कि यह सीन फिल्म की स्क्रिप्ट में था ही नहीं लेकिन डायरेक्टर को भी ये इतना परफेक्ट लगा कि उन्होंने इस सीन को फिल्म में रख लिया. और आज भी यह सीन फिल्म का हिस्सा है. सिर्फ एक दफा ही नहीं बल्कि सलमान ने दो बार ऐसा किया. जब फिल्म में डॉक्टर बनी हिमानी सलमान की भाभी बनी रेणुका शहाणे के मां बनने की खबर देती हैं तब भी सलमान ऐसा ही करते हैं. 


सेट्स पर काफी मस्ती करते हैं सलमान



सलमान खान के साथ हिमानी बंधन, दुल्हन हम ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, हम साथ साथ है, बीवी नंबर 1 जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. और वो हर बार सेट पर इसी तरह की मस्ती और शरारते करते रहते हैं. 


ये भी पढ़ें ः न्यूयॉर्क में हुई थी सैफ अली खान और अमृता सिंह की आखिरी मुलाकात, बेटी Sara Ali Khan ने बताया कैसा था वो दिन