Salman Khan New Look Pics: सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग ऑफिशियली तौर पर पूरी हो गई है. सुपरस्टार ने को-एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और निर्देशक ए.आर. मुरुगादॉस, और निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ मुंबई में फिल्म के फाइनल फेज की शूटिंग भी पूरा कर ली है. इसी के साथ फैंस फिल्म की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इन सबके बीच सिकंदर की शूटिंग पूरी होते ही सलमान खान भी नए अवतार में आ गए हैं. एक्टर के नए लुक की तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं.

सिकंदर की शूटिंग के बाद सलमान खान का नया लुक हुआ वायरलबता दें कि सिकंदर की शूटिंग पूरी होते ही सलमान खान ने अपनी दाढी मुंडवा ली है. एक्टर एक साल से ज्यादा समय के बाद क्लीन शेव लुक में आ गए हैं. सलमान खान की ये क्लीन शेव की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिन पर फैंस फिदा हो रहे हैं.

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक  प्रोडक्शन से जुड़े करीबी सूत्रों ने सलमान खान की सिकंदर की फाइनल शूटिंग के बारे में जानकारी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने खुलासा किया, “यह बांद्रा में सलमान और रश्मिका के बीच एक पैचवर्क सीक्वेंस था और टीम ने लगभग 8:30 बजे शूटिंग पूरी की. शूटिंग के ठीक बाद सलमान ने क्लीनशेव लुक ले लिया. बता दें कि सिकंदर के लिए सलमान ने दाढी रखी थी. बता दें कि असल जिंदगी में सलमान हमेशा क्लीन शेव लुक पसंद करते हैं.''

 

सिकंदर की भारत में अलग-अलग जगहों पर हुई शूटिंग'सिकंदर' की मुंबई, हैदराबाद और भारत के अन्य स्थानों पर 90 दिनों तक शूटिंग की गई थी. टीम ने चार गाने शूट किए, जिनमें तीन डांस नंबर और पांच एक्शन सीक्वेंस शामिल हैं. कथित तौर पर सिकंदर को बड़े पर्दे के लिए डिज़ाइन किया गया है,इसकी कहानी में रोमांस, राजनीति, नाटक और बदला भी शामिल हैं. रिलीज से पहले फिल्म के बज को देखते हुए लग रहा है कि ये एक बड़ी एक्शन ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है. इसी के साथ बता दे कि सिकंदर इस ईद पर यानी 28 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

ये भी पढ़ें:-Watch: मथुरा के बाद पुरी में भगवान जगन्नाथ संग हेमा मालिनी ने खूब खेली फूलों की होली, कहा- आज बहुत खुशी हो रही है