बॉलीवुड फिल्मों में हिट का कोई तय फॉर्मूला नहीं होता. कई बार फिल्में जिनसे हिट की उम्मीद होती है वो पैसा डुबा देती हैं तो कई बार डार्क हॉर्स बनकर ब्लॉकबस्टर साबित होती हैं. ऐसा ही एक एक्टर है जिसने ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म से करियर की शुरुआत की लेकिन फिर अचानक उसके सितारे ऐसे गर्दिश में आए कि करियर खत्म सा ही हो गया. तीन साल के अंदर एक के बाद एक 10 फ्लॉप फिल्मों ने कई सवाल खड़े कर दिए. लेकिन ये एक्टर फिर लौटा और बॉलीवुड का किंग बनकर उभरा. अगले सात साल में बैक टू बैक 9 ब्लॉकबस्टर फिल्म देकर अपना राज कायम कर दिया.

Continues below advertisement

ब्लॉकबस्टर रही थी सलमान की पहली फिल्म

बात कर रहे हैं बॉलीवुड के दबंग या फिर कहें भाईजान सलमान खान की. सलमान ने अपने करियर की शुरुआत साल 1989 में रिलीज फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से की थी. ये फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. भाग्यश्री के साथ सलमान की कैमेस्ट्री को दर्शक आज भी याद करते हैं. इसके बाद साल 1994 में ‘हम साथ-साथ हैं’ ने भी ब्लॉकबस्टर परफॉर्मेंस दी. लेकिन इसी बीच सलमान खान का निजी जीवन और उनका करियर दोनों ही मुश्किलों में घिर गया.

Continues below advertisement

क्यों डूबा था सलमान खान का करियर?

काला हिरण शिकार केस में सलमान खान का नाम आया. इसी के साथ साल 2002 में हिट एंड रन केस में सलमान खान की गिरफ्तारी भी हुई. दूसरी तरफ बॉलीवुड में भी उनके सितारे चमकना बंद हो गए. यही वो दौर था जब एक के बाद एक उनकी दस फिल्में फ्लॉप साबित हुईं. ये वहीं दौर था जब सलमान खान निजी जिंदगी से जुड़े कई विवादों की वजह से काफी चर्चाओं में आए थे.

इस फिल्म से मिली फिर उड़ान

इसके बाद साल 2007 में ‘पार्टनर’ और 2009 में फिल्म ‘वॉन्टेड’ ने सलमान के करियर को सहारा दिया. इसके बाद 2010 में सलमान खान ने अपनी फिल्मों के जरिए हर उस शख्स को करारा जवाब दिया जो उनके करियर को खत्म हो चुका बताने में लगे थे. साल 2010 में ‘दबंग’ की रिलीज और फिर बॉक्स ऑफिस पर अंधाधुंध कमाई ने उन्हें बॉलीवुड कमबैक के साथ बेताज बादशाह बना दिया. 41 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने करीब सवा दौ सो करोड़ रुपये की कमाई की थी.

सात साल में सलमान ने दी थी 9 ब्लॉकबस्ट

इसके बाद अगले सात साल तक सलमान खान ने इंडस्ट्री पर अपना राज कायम कर लिया. सलमान खान ने बॉक्स ऑफिस पर बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर हर किसी को चौंका दिया. सलमान खान ने साल 2010 से 2017 के बीच 9 बंपर हिट फिल्में दीं. ‘दबंग’, ‘रेडी’, ‘बॉडीगार्ड’, ‘एक था टाइगर’, ‘दबंग-2’, ‘किक’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सुल्तान’, ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी फिल्मों के जरिए सलमान खान बॉलीवुड के स्टार चार्ट में टॉप पर काबिज हो गए.

सलमान खान की अपकमिंग फिल्में

सलमान खान अब बॉलीवुड का स्टार फैक्टर बन चुके हैं. अब सलमान खान की आने वाली फिल्मों में 'बैटल ऑफ गलवान', 'किक 2', 'दबंग 4', 'टाइगर वर्सेज पठान' और 'नो एंट्री 2' शामिल हैं। इनमें से 'बैटल ऑफ गलवान' एक वॉर ड्रामा है, जबकि 'टाइगर वर्सेज पठान' एक स्पाई थ्रिलर है जिसमें शाहरुख खान भी होंगे. 'किक 2' के 2026 में रिलीज होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें - 

‘पिछली साल 51 की थी..’, मलाइका अरोड़ा ने मनाया 50वां बर्थडे, तो चकराया यूजर्स का दिमाग