Salman Khan Religion: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. सुपरस्टार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 'सिकंदर' के गाने पहले ही धूम मचा रहे हैं जिसमें होली और ईद की शानदार सेलिब्रेशन देखने को मिली. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान असल में किस धर्म को मानते हैं?
सलमान खान ने एक बार खुद खुलासा किया था कि वे किस धर्म को फॉलो करते हैं. तब उन्होंने बताया था कि ने तीन धर्मों को मानते हैं. दरअसल साल 2017 में काले हिरणों को मारने के आरोप मामले में सुनवाई के दौरान सलमान खान से उनका धर्म पूछा गया था. तब एक्टर ने बड़े कॉन्फिडेंस और गर्व के साथ इस सवाल का जबाव दिया था.
किस धर्म को मानते हैं सलमान खान?सलमान खान ने बताया था कि वे मुसलमान भी हैं और हिंदू धर्म को भी मानते हैं. लेकिन इसके साथ वे भारतीय हैं और ये भी उनके लिए एक धर्म है. सलमान ने कोर्ट में जवाब देते हुए पहले हिंदी में कहा था- मैं हिंदू और मुसलमान दोनों हूं. मैं भारतीय हूं. इसके बाद उन्होंने अंग्रेजी में कहा- आई एम इंडियन.
पिता सलीम खान ने भी की थी सलमान के धर्म पर बातनेशनल हेराल्ड की मानें तो सलमान खान के पिता सलीम खान भी अपनी फैमिली और बच्चों के धर्म को लेकर खुलकर बात कर चुके हैं. एक बार उन्होंने कहा था कि वे मुसलमान हैं और उनकी बीवी हिंदू हैं तो ऐसे में उनके सभी बच्चों की परवरिश इंडिपेंडेंट वैल्यूज के साथ हुई है. सलीम खान ने बताया था कि उनकी फैमिला में ईद और गणेश चतुर्थी दोनों की अहमियत है. सलमान के धर्म को लेकर उन्होंने कहा था कि वो खुद को न हिंदू, न मुसलमान, वो बस सलमान और एक इंसान समझते हैं.
ये भी पढ़ें: सोनू सूद की बीवी ही नहीं, हादसे में साली और भांजा भी हुए थे जख्मी, हॉस्पिटल ने दिया हेल्थ अपडेट