Salman Khan First Painting Is Ready To Sale: सलमान खान सिर्फ एक अच्छे अभिनेता ही नहीं बल्कि बेहतरीन होस्ट भी हैं. वह अपनी फिल्मों के जरिए फैंस के दिलो पर राज करते हैं. इंडस्ट्री के भाईजान को अभिनय के अलावा पेंटिंग का भी काफी शौक है और वह इस बात को समय-समय पर सोशल मीडिया पर बताते रहे हैं. अभिनेता खाली समय में पेंटिंग करते हैं. इसी क्रम में भाईजान के दीवानों के लिए एक बेहतरीन खबर आई है. खबर है कि सलमान खान की पहली पेंटिंग उनके फैंस के लिए बिकने वाली है. तो अगर आप भी उस पेंटिंग को खरीदने का शौक रखते हैं चलिए बताते हैं कि कब और कहां से खरीदें वह पेंटिंग.
कब और कहां खरीदें पेंटिंग सलमान खान की पहली पेंटिंग यूनिटी 1 है, जो कि 14 जून को आर्ट टेक्नोलॉजी कंपनी आर्टफी पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. सुपरस्टार ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट पर जाकर घोषणा की. उन्होंने लिखा, ‘रोमांचक खबर! मेरा पहला आर्टवर्क यूनिटी 1 @artfiglobal पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इस खास पेंटिंग का एक हिस्सा हिस्सा बनने का मौका जल्द आ रहा है. आर्टवर्क के बारे में अधिक जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें और अपने पसंदीदा फ्रैक्शंस को पाने के लिए तैयार हो जाएं’.
सलमान की पेंटिंग की खासियतसलमान खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है है. आर्टफी की वेबसाइट पर इस पेंटिंग की सारी डिटेल्स शेयर की गई हैं. सलमान खान की पेंटिंग की खास बात यह है कि ये आर्टवर्क भारतीय समाज की डाइवर्सिटि, प्यार और सम्मान का आइना है. सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग के अलावा प्रोड्यूसर, टीवी पर्सनैलिटी, सिंगर और अब पेंटिंग में भी हाथ आजमाया है.
सलमान की पेंटिंग की कीमत तयसलमान खान की पेंटिंग को लेकर आर्टफी के सीईओ का कहना है कि इस पेंटिंग को लेकर लोग खूब इंटरेस्ट दिखा रहे हैं. हालांकि हाई डिमांड के बाद भी उन्होंने ऑक्शन की बजाए इस पेंटिंग की कीमत तय कर दी है. ऐसा इसलिए क्योंकि सलमान खान के फैंस उनके काम को खरीदकर उसका कलेक्शन कर सकें.
सलमान खान वर्कफ्रंटसलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म सिकंदर है, जो कि अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म में सलमान का एक्शन अंदाज देखने को मिलेगा. फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं.
यह भी पढ़ें: कई बार हुए रिजेक्ट, उधार लेकर मुंबई में गुजारी जिंदगी, इस फिल्म के हिट होने के बाद पलट गई Kartik Aaryan की लाइफ