Salman Khan Film Sets: एक्ट्रेस डेजी शाह ने सलमान खान की फिल्म से डेब्यू किया था. वो जय हो में नजर आई थीं. डेजी ने सलमान के साथ रेस 3 में भी काम किया है. हाल ही में डेजी ने बताया कि सलमान की फिल्मों के सेट पर कैसा माहौल होता था.
'रिजॉर्ट सेटअप लगता था'
मिड डे से बातचीत में डेजी शाह ने सलमान खान की फिल्म में काम करने के एक्सपीरियंस को लेकर कहा, 'उनका पूरा रिजॉर्ट सेटअप लगता था. जब सलमान खान सेट पर होते थे तो एक्टर की वैनिटी वैन के बाहर बड़ा टेंट सेट होता था. यहां कास्ट और क्रू को खाना सर्व होता था. यहां 3 टेबल, 10 से 15 कुर्सियां होती थीं. दूसरी तरफ खाना लगा होता था. मुझे याद है कि रेस के सेट पर वहां एक टेंट था सलमान सर के लिए और दूसरा खाने के लिए. मैंने वहां स्नैकिंग की. वहां पर फ्लैटब्रेड, वड़ा पाव और कभी कभी पानी पूरी भी होती थी. वहां पर लाइव पानी पूरी और डोसा काउंटर होते थे. हम वहां जाकर खाते थे.
इन फिल्मों में दिखीं डेजी शाहएक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, कन्नड़, गुजराती फिल्मों में भी काम किया है. वो पूरी, Malai Malai, खुदा कसम, बॉडीगार्ड, बच्चन, जय हो, स्पार्क, रेस 3, गुजरात 11, मिस्ट्री ऑफ द टैटू जैसी फिल्में की हैं. अब उनके हाथ में द एलीफेंट इन द रूम फिल्म है. ये फिल्म पोस्ट प्रोडेक्शन में हैं. इसके अलावा वो The Ghost of Gandhi में नजर आएंगी. एक्ट्रेस लंबे समय से इंडस्ट्री में पहचान बनाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अभी तक उनकी ये तलाश जारी है.
इसके अलावा उन्होंने फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 13 में भी काम किया है.
वहीं सलमान खान की बात करें तो पिछली बार उन्हें टाइगर 3 में देखा गया था. अब वो सिकंदर में नजर आएंगे. सिकंदर की शूटिंग जारी है.
ये भी पढ़ें- टीवी का ये स्टार है 300 करोड़ का मालिक, नेट वर्थ के मामले में विक्की कौशल-आयुष्मान खुराना भी पड़े फीके