Salman Khan Father Salim KhanThreat: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. कुछ महीनों पहले एक्टर के बांद्रा वेस्ट के  ग्लैक्सी अपार्टमेंट के बाहर लॉरेंस विश्नोई गैंग द्वारा गोलीबारी भी की गई थी. वहीं अब एक्टर के पिता से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. दरअसल बताया जा रहा है कि एक अज्ञात बुर्काधारी महिला ने सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी दी है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

सलमान खान के पिता सलीम खान को मिली धमकीजानकारी के मुताबिक सलमान खान के पिता, सलीम खान कल सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए बैंडस्टैंड एरिया में गए थे. उसी दौरान एक स्कूटी सवार शख्स और बुर्काधारी महिला उनके पास पहुंचे और उन्होंने उन्हें  "लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?" यह कहते हुए धमकी दी गई. फिलहाल बांद्रा पुलिस ने सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी देने का मामला दर्ज करके एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हालांकि आरोपी बुर्काधारी महिला अभी भी फरार है, और फरार महिला की तलाश में बांद्रा पुलिस की दो टीमें रवाना हो गई हैं.

14 अप्रैल को हुई थी सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारीइस बीच बता दें कि 14 अप्रैल को, मुंबई के बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान के आवास के बाहर मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात लोगों ने चार राउंड फायरिंग की थी. ये गनीमत रहा कि, घटना के दौरान कोई घायल नहीं हुआ. वहीं मुंबई पुलिस ने इस हमले के लिए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को जिम्मेदार ठहराया और मामले से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है क्योंकि अधिकारी हमले के बारे में और जानकारी हासिल करना चाहते हैं.

एक आरोपी ने जेल के डॉक्टर पर पैसे मांगने का लगाया आरोपपीटीआई के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर हुई गोलीबारी की घटना के एक आरोपी ने बुधवार को आरोप लगाया कि जेल के एक डॉक्टर ने उसकी टूटी हुई उंगली के इलाज के लिए पैसे मांगे.अप्रैल में एक्टर के घर के बाहर हुई गोलीकांड में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किए गए हरपाल सिंह ने न्यायाधीश बी डी शेल्के के समक्ष यह आरोप लगाया है. आरोपी को वीडियो लिंक के जरिये महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) की विशेष अदालत के सामने पेश किया गया था. वहीं अदालत ने तलोजा जेल के चीफ मेडिकल ऑफिर (सीएमओ) को एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया, जहां सिंह बंद हैं, और जेल अधिकारियों से आरोपी को जरूरी ट्रीटमेंट मुहैया करने के लिए भी कहा है.

ये भी पढ़ें:-अपने बेटे आरव को क्यों फर्स्ट क्लास में ट्रैवल नहीं करने देते Akshay Kumar? एक्टर ने बताई थी चौंकाने वाली वजह