Salman Khan EID 2024: देशभर में आज 11 अप्रैल को ईद मनाई जा रही है. वहीं हर साल की तरफ इस बार भी बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को ईद विश करने उनके घर के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला.

Continues below advertisement

ईद पर सलमान खान के घर के बाहर भगदड़इसके कई सारे वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जहां गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुपरस्टार के चाहने वालों की भीड़ देखने को मिली. सलमान खान की एक झलक पाने के लिए फैंस घंटों से इंतजार कर रहे थे. वहीं जैसे ही भाईजान अपने बालकनी में आए तो उन्हें देखकर भीड़ बेकाबू हो गई और जोर-जोर से उनका नाम चिल्लाने लगी. भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई कि सलमान खान के घर के बाहर पूरा रास्ता ब्लॉक हो गया है. इस वजह से पुलिस को मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा. 

भाईजान के फैंस पर पुलिस ने की लाठीचार्जवायरल हो रहे वीडियो में पुलिस वाले सलमान के फैंस पर लाठियों की बरसात करते हुए नजर आ रहे हैं. भीड़ को काबू में करने के लिए जैसे ही पुलिस कर्मियों ने लाठी मारना शुरू किया, वहां मौजूद सभी लोग इधर-उधर भागने लगे. बता दें कि ये पहला मौका है जब सलमान खान के फैंस पर लाठीचार्ज हुआ हो.

Continues below advertisement

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शनसोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर तरह तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. कई यूजर्स ने तो लाठीचार्ज की तारीफ की तो कई लोग ऐसे भी हैं दो महाराष्ट्र पुलिस को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. किसी एक यूजर ने लिखा 'पुलिस ने ये बहुत गलत किया. सलमान सर को इसपर कोई एक्शन लेना चाहिए.' तो किसी अन्य शख्स ने कहा कि 'ऐसे मत करो यार...'

इस फिल्म में आएंगे नजरवैसे तो हर साल ईद के मौके पर सलमान खान अपनी फिल्म लेकर आते हैं लेकिन इस बार उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई. बावजूद इसके सलमान ने अपनी नई फिल्म की घोषणा करके फैंस को ईदी दे दी है. सुपरस्टार ने सोशल मीडिया पर अपनी अगली फिल्म 'सिकंदर' का ऐलान किया है. बता दें कि सलमान की ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. सलमान की फिल्म को साउथ के मशहूर डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदौस डायरेक्ट करेंगे, तो वहीं भाईजान के दोस्त साजिद नाडियाडवाला इसे प्रोड्यूसर करेंगे. 

ये भी पढ़ें: Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection Day 1: अक्षय-टाइगर की फिल्म को दर्शकों से मिला अच्छा रिस्पॉन्स, जानिए पहले दिन कितना कर सकती है कलेक्शन?