Salman Khan Death Threats: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान बड़ी मुसीबत से बचे हैं. एक्टर के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बार चार राउंड फायरिंग की गई है. 14 अप्रैल की सुबह 4: 50 पर हवा में ये फायरिंग की गई है. फायरिंग करने वाले की पहचान नहीं हो पाई है. दो शूटर थे जो फायरिंग करके भाग गए. सूचना मिलने पर सलमान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 


सलमान खान की सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतेजाम पहले ही किए गए है. ये पहला मौका नहीं है जब सलमान खान की जान पर बात आई हो. इससे पहले कई बार भाईजान को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. 


सलमान को लगातार मिली थी जान से मारने की धमकी
साल 2023 में सलमान खान एक के बाद एक कई बार जान से मारने की धमकी मिली थी. कभी उन्हें मेल पर धमकी दी गई तो कभी फोन करके सूचित किया गया. इन सब धमकियों के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था, जिसके बाद भाईजान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. 


सलमान खान जेल में बैठे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की धमकी दी थी. बिश्नोई ने कहा था- सलमान खान ये सोच के मूर्ख मत बनों की दाऊद इब्राहिम तुम्हें हमारी पहुंच से बचा सकता है. तुम्हें कोई नहीं बचा सकता. 







ये सिलसिला यहां ही नहीं थमा. इसके बाद सलमान को गोल्डी बरार की तरफ से भी जान से मारने की धमकी मिली थी. वहीं एक अनजान शख्स की तरफ से सलमान की टीम को एक धमकी भरा ईमेल भी आया था,जिसके बाद शिकायत दर्ज की गई थी. ईमेल भेजने वाली की पहचान 21 साल के धाकड़राम रोहिचा थी. इसके बाद आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया था. 


सलमान खान की बढ़ाई गई थी सुरक्षा
बता दें बार -बार जान से मारने की धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा में कड़े इंतेजाम किए थे. उन्हें कुछ दिनों के लिए बाहर जाने से भी मना कर दिया था. इतना ही नहीं उनके लिए Y+ सिक्योरिटी भी लगा दी थी. वहीं उनके लिए एक बुलेट फ्रूफ कार भी खरीदी गई थी.  भाईजान अब भी काफी सुरक्षा में रहते हैं. हालांकि सलमान खान को इतनी सुरक्षा में रहना पसंद नहीं है. उन्होंने जान से मारने की धमकी मिलने के बाद कहा था कि- 'मरना तो है ही एक दिन'. 

सलमान खान के पीछे क्यों पड़ा है बिश्नोई
दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान के काला हिरण केस मामले को लेकर धमकी दी थी. लॉरेंस बिश्नोई और उनका गांव काले हिरण की पूजा करता है. ऐसे में बिश्नोई को सलमान पर गुस्सा है और वो चाहता है कि सलमान पूरे देश के सामने माफी मांगी नहीं तो वो उन्हें जिंदा नहीं छोडेंगे. 

यह भी पढ़ें: Video: उर्फी जावेद ने पहना 100 किलो का भारी-भरकम गाउन, वीडियो देख उड़े यूजर्स के होश, बोले- टेंट हाउस...