नई दिल्ली: सलमान का हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की जीत से करीबी रिश्ता है. दरअसल, सलमान के एक करीबी रिश्तेदार ने हिमाचल में एक सीट अपने नाम कर ली है. ये शख्स और कोई नहीं बल्कि सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा के ससुर हैं.


अर्पिता के पति आयुष शर्मा के पिता अनिल शर्मा हिमाचल प्रदेश के मंडी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत गए हैं. बता दें कि अनिल शर्मा ने बीजेपी की सीट से चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई है.


इसके साथ ही आपको बता दें कि वो बीजेपी के कोई पुराने सदस्य नहीं हैं बल्कि वो पहले कांग्रेस में थे और इसी साल वो भाजपा में शामिल हुए थे. अनिल शर्मा, वीरभद्र सिंह की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं.


 


बात करें अनिल शर्मा के पिता सुखराम शर्मा की तो वो पूर्व केंद्रीय मंत्री थे. गौरतलब है कि सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी 18 नवंबर 2014 को आयुष शर्मा से हुई थी. उनका एक बेटा भी है जिसका नाम है आहिल.