नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री में 31 साल का सफर पूरा कर लिया है. इस दौरान उन्होंने सैंकड़ों फिल्मों में काम किया और आज वो हिंदी सिनेमा के सबसे चहीते सितारों में से एक हैं. सलमान ने इंडस्ट्री में इतना लंबा वक्त गुज़ारने पर खुशी जाहिर की है और साथ ही सभी का शुक्रिया भी अदा किया है.
ट्विटर पर आज सलमान खान ने अपने बचपन की एक प्यारी सी ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर की और साथ में लिखा, "भारतीय फिल्म इंडस्ट्री और उन तमाम लोगों का बहुत बहुत शुक्रिया जो 31 साल के मेरे इस सफर में मेरे साथ रहे. खासकर मेरे सभी फैंस और भला चाहने वालों का शुक्रिया जिन्होंने इस सफर को मुमकिन बनाया."
आपको बता दें कि सलमान खान ने साल 1988 में आई फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में सलमान साइड रोल में नज़र आए थे. फिल्म में उनके अलावा दिग्गज अभिनेत्री रेखा, फारूक शेख, बिंदु, आसरानी और कादर खान जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में थे.
सलमान मेन लीड के तौर पर साल 1989 में आई सुपरहिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' में नज़र आए थे. इस फिल्म से वो स्टार बन गए थे. इसके बाद सलमान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपने 31 साल के करियर में सलमान ने फिल्मों के अलावा छोटे परदे पर भी खूब नाम और कामयाबी हासिल की है. सलमान टीवी में 'दस का दम' और 'बिग बॉस' के कई सीज़न होस्ट कर चुके हैं.
सलमान खान इस वक्त बॉलीवुड में हिट की गारंटी हैं. उनकी फिल्में सौ, दो सौ और तीन सौ करोड़ का बिज़नेस आसानी से कर लेती हैं. सलमान फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं. ये फिल्म इसी साल 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.