Salman Khan Old Ad Video: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान फिल्मों में अपने शर्टलैस अंदाज के लिए फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. इन दिनों सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान एक बोट पर नजर आ रहे हैं और दोस्तों के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं. 
 
असल में ये वायरल वीडियो एक एड फिल्म का वीडियो है, जिसमें सलमान खान अपने कुछ को एक्टर्स के साथ नजर आ रहे हैं. ये एड फिल्म 80 के दशक की है जिसमें सलमान कैंपा कोला के लिए शूट करते नजर आ रहे हैं. नेटिज़न्स अब सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर रिएक्शन दे रहे हैं. इस एड फिल्म को 1983 में निकोबार द्वीप समूह में शूट किया गया था और सलमान काफी यंग नजर आ रहे हैं. 'एंटरटेनमेंट से' नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने कैंपा कोला के सुपरस्टार के पहले विज्ञापन का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें लिखा था, "सलमान खान का पहला एड (1983), निकोबार द्वीप समूह में शूट किया गया."
 
इस वीडियो में सलमान खान को पहचान पाना काफी मुश्किल लग रहा है. लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि इसमें भी वो काफी हैंडसम लग रहे हैं. इस वायरल वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने कमेंट किया, "सलमान भाई पहले दिन से शर्टलेस हो रहे हैं". एक अन्य ने कमेंट की, "कीनू रीव्स = 1980 के दशक में सलमान खान वू" एक तीसरे ने कमेंट किया, “टॉम क्रूज लग रहे हैं.” एक चौथे ने कमेंट किया, “भाई का स्वैग शुरू है.” यहां बता दें कि इस वीडियो में जैकी श्रॉफ की पत्नी और टाइगर श्रॉफ की मम्मी आएशा श्रॉफ भी नजर आ रही हैं.
 

इस बीच, उनकी आगामी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को रिलीज़ होगी और इसमें पूजा हेगड़े, शहनाज़ गिल, सिद्धार्थ निगम और पलक तिवारी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.